यहां पति नहीं भाई के नाम का टैटू बनवाती हैं बहनें; दिलचस्प है आदिवासियों की ये परंपरा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2499036

यहां पति नहीं भाई के नाम का टैटू बनवाती हैं बहनें; दिलचस्प है आदिवासियों की ये परंपरा

MP News: आज पूरे देश में भाई दूज का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है, मध्य प्रदेश से रतलाम जिले में भी इसकी रौनक देखी जा रही है, यहां पर आदिवासी बहनें भाई के नाम का टैटू बनवाती हैं, आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह. 

यहां पति नहीं भाई के नाम का टैटू बनवाती हैं बहनें; दिलचस्प है आदिवासियों की ये परंपरा

 

Bhai Dooj 2024: आज भाई दूज का पर्व है, इस पर्व पर बहनें भाई को तिलक लगाती हैं, देश भर में इस पर्व की धूम देखी जा रही है, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से इससे जुड़ी हुई एक खबर सामने आई है. यहां पर आदिवासी बहनों का प्रेम भाईयों के लिए काफी ज्यादा दिलचस्प है, बता दें कि बहनें यहां पर पति नहीं बल्कि भाई के नाम टैटू बनवाती हैं, इस परंपरा के पीछे की क्या वजह है, आइए जानते हैं. 

बनवाती हैं टैटू 
आज एमपी में धूम- धाम से भाई बहन का पर्व भैया दूज मनाया जा रहा है, यहां पर भाई बहन के प्रेम के अनूठे बंधन का अद्भुत रिवाज है. बता दें कि यहां पर आदिवासी महिलाएं अपने हाथ पर अपने भाई का नाम गुदवाती हैं जो जीवन भर बल्कि मरते दम तक बहन के हाथ पर रहता है जिस बहन के चार भाई है तो चारों भाई के नाम हाथ पर होते हैं कभी- कभी भाई के गांव का नाम भी हाथों पर रहता है. 

दरअसल आदिवासी समाज में शादी से पहले कम उम्र में ही बेटियां परिवार के साथ मजदूरी के लिए शहर तो कभी अन्य राज्यों में जाती हैं ऐसे में परिवार में भाई का नाम बहनों के हाथ पर होता है जिससे यदि वह गुम हो जाने पर कोई जानकारी नहीं भी दे पाए तो हाथ पर गुदे हुए नाम से उनकी परिवार की पहचान की जा सके. 

आज के समय मे जब टैटू का चलन है शरीर के कई अंगों पर टैटू बनाने का फैशन है, जीवन साथी और बॉय फ्रेंड का नाम लिखवाने की होड़ है ऐसे में कलाई पर भाई का नाम देख हैरानी जरूर होती है लेकिन भाई बहन के प्रेम के बंधन के पर्व भाई दूज और रक्षाबंधन की भारतीय परंपरा की सार्थकता भी दिखाई देती है. बता दें कि आदिवासी अपनी परंपरा का निर्वहन बखूबी तरीके से करते हैं. 

ये भी पढ़ें: MP में नौकरियों की बहार; यहां बनेंगे वंदे भारत स्लीपर कोच, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news