Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का आज मध्य प्रदेश में चौथा दिन है. राहुल गांधी आज भी अपनी प्रियंका गांधी सहित एमपी कांग्रेस के तमाम बडे़ नेताओं के साथ यात्रा कर रहे हैं. आज राहुल की यात्रा खरगोन जिले में हैं.
Trending Photos
Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश में राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) का आज चौथा दिन है, आज भी राहुल के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) यात्रा में पूरे समय मौजूद रहेगी. खास बात यह है कि आज राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे. राहुल गांधी की यात्रा मोरटक्का गांव से शुरू हुई, यात्रा में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हैं.
सीएम बघेल और मोहन मरकाम होंगे शामिल
राहुल गांधी के साथ आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता भी यात्रा में जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे. ये नेता छत्तीसगढ़ की मिट्टी और 7 नदियों का पानी लेकर भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि आज छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के 334 नेता भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगे, उसके बाद वह खरगोन जिले के लिए रवाना होंगे, दोपहर साढ़े 3 बजे भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल. शाम साढ़े 6 बजे महू में बाबा भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि करेंगे समर्पित. शाम 6 बजकर 45 मिनट में महू में राहुल गांधी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे.
कल ओंकारेश्वर में की थी पूजा
कल राहुल गांधी ने प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा अर्चना की थी, इसके अलावा वह नर्मदा आरती में भी शामिल हुए थे. बता दें कि आज भी राहुल गांधी 23 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे, आज भी राहुल के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता चल रहे हैं, पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जीतू पटवारी सहित भी यात्रा में लगातार साथ चल रहे हैं. राहुल की यात्रा का आज 80 वां दिन है, वहीं उनकी बहन प्रियंका पहली बार इस यात्रा में शामिल हुई हैं.