Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नवंबर में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) आने वाली है, ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की एक टीम मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है, इस टीम ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
Trending Photos
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Campaign in MP: भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) फिलहाल तेलंगाना में हैं, राहुल की यात्रा जल्द ही महाराष्ट्र से होती हुई मध्य प्रदेश भी पहुंचेगी. भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर के रास्ते एमपी में प्रवेश करेगी. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल की यात्रा की तैयारियों में जुटी है. भारत जोड़ो यात्रा की टीम भी मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है.
यात्रा के लिए रूट किया जा रहा तय
भारत जोड़ो यात्रा की टीम मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है, जहां टीम ने मध्य प्रदेश में राहुल की यात्रा का रूट तय करने का काम शुरू कर दिया है, मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई बडे़ नेता राहुल गांधी की यात्रा का रूट तय करने में लगे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके. ऐसे में मध्य प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा की टीम ने एमपी में तैयारियां करना शुरू कर दिया है. 20 नवंबर तक राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश आएगी.
मध्य प्रदेश में 16 दिनों में 386 किलोमीटर चलेंगे राहुल
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में 16 दिन में 386 किलोमीटर चलेंगे, इस दौरान वह बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन भी जाएंगे, राहुल गांधी इस दौरान 5 से 6 लोकसभा सीटों को कवर करेंगे, जिसमें 30 से ज्यादा विधानसभा सीटें भी रहेगी. उज्जैन में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान एक सभा का आयोजन भी किया जाएगा, उज्जैन में सभा के लिए कांग्रेस नेताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. राहुल गांधी फिलहाल तेलंगाना में हैं, इसके आगे वह महाराष्ट्र जाएंगे.
MP के कई नेता हैं यात्रा में सक्रिए
भारत जोड़ो यात्रा में मध्य प्रदेश के कई नेता सक्रिए हैं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इस यात्रा का पूरा समनव्यय संभाल रहे हैं, तो पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी यात्रा में लगातार साथ चल रहे हैं, दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कई मायने राजनीतिक गलियारों में निकाले जा रहे हैं. उज्जैन में राहुल की जनसभा के होने से कांग्रेस को धार्मिक दृष्टि से काफी फायदा हो सकता है. शायद इसीलिए पार्टी ने उज्जैन में जनसभा बुलाई है. बता दें कि आयोजन के दौरान राहुल गांधी व प्रियंका गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का नाम लगभग तय हो गया है. इसके अलावा भी कुछ और नेताओं के नाम जोड़े जा सकते हैं.