MP में माननीयों के स्टॉफ को आज से मिलेगी विशेष ट्रेनिंग, जानिए इसका उद्देश्य
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1253035

MP में माननीयों के स्टॉफ को आज से मिलेगी विशेष ट्रेनिंग, जानिए इसका उद्देश्य

शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों के स्टॉफ को आज से एक विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. राजधानी भोपाल में यह ट्रेनिंग होगी जिसमें सभी मंत्रियों के स्टाफ का शामिल होना अनिर्वाय रहेगा. 

MP में माननीयों के स्टॉफ को आज से मिलेगी विशेष ट्रेनिंग, जानिए इसका उद्देश्य

प्रमोद शर्मा/भोपाल। मध्य प्रदेश में अब एक और नवाचार होने जा रहा है, जो प्रदेश के मंत्रिमंडल से जुड़ा है. अब सभी मंत्रियों के निजी सचिव और निज सहायकों को आज से विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग के जरिए सभी को अच्छे बर्ताव का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसके अलावा उन्हें प्रबंधन से लेकर विभाग के कामकाज को लेकर भी ट्रेनिंग दी जाएगी. 

इस वजह से दी जा रही ट्रेनिंग 
दरअसल, पिछले समय में मंत्रियों के स्टाफ के बर्ताव को लेकर लगातार शिकायतें मिली हैं, ऐसे में अब मंत्रियों के स्टॉफ में शामिल सभी निजी सचिव और निजी सहायकों को ट्रेनिंग देने का फैसला लिया गया है. खास बात यह है कि इस ट्रेनिंग में हर मंत्री के स्टॉफ का शामिल होना अनिवार्य किया गया है. 

इन सब बातों की दी जाएगी जानकारी 
इस ट्रेनिंग के जरिए सभी को लोगों से अच्छा बर्ताव कैसे करना है, जबकि वह जिस विभाग से जुड़े हैं उसका कामकाज कैसे होता है और उसकी पूरी जानकारी. समय के प्रबंधन से लेकर आमजन और विभाग के कामकाज को लेकर पूरी जानकारी रखनी होगी. ताकि लोगों को परेशानियां न हो. 

जनता के प्रति अच्छा हो व्यवहार 
इसके अलावा मंत्रियों के दफ्तरों में आम लोग अपनी समस्याओं और काम को लेकर पहुंचते हैं, ऐसे में उनसे अच्छे व्यवहार और दफ्तर में सभी प्रकार की व्ययवस्था बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. जबकि इस दौरान जो समस्याएं आती है, उसकी ट्रेनिंग भी मंत्रियों के स्टॉफ को दी जाएगी. कुल मिलाकर इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य मंत्रियों के स्टाफ को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करना सिखाना है. 

15 जुलाई तक चलेगी ट्रेनिंग
राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में आज से यह ट्रेनिंग शुरू हो रही है, जिसे कार्यालयीन प्रबंधन और स्वयं का प्रबंधन विषय पर ट्रेनिंग नाम दिया गया है. यह ट्रेनिंग 15 जुलाई तक चलेगी. जिसमें प्रदेश के सभी मंत्रियों का स्टॉफ शामिल होगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news