CBSE ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया नोटिफिकेशन, कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2233091

CBSE ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया नोटिफिकेशन, कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

CBSE Board Result 2024: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंताजर कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. 20 मई के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

CBSE ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया नोटिफिकेशन, कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

CBSE 10th-12th Board Result 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा देने वालों छात्रों को रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 20 मई के बाद 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इस बारे में CBSE ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है. इसके बाद माना जा रहा कि 20 मई के बाद एक साथ 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाएगा.  

20 मई के बाद जारी होगा CBSE बोर्ड रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड रिज्लट 20 मई के बाद जारी किया जाएगा. छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट के लिए फिलहाल थोड़ा और इंतजार करना होगा. शुक्रवार सुबह भी गूगल पर CBSE बोर्ड रिजल्ट ट्रेंड हो रहा था. 

कहां चेक कर सकेंगे CBSE बोर्ड रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप cbseresults.nic पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

यहां करें चेक
CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप इन साइटों पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

1.cbseresults.nic.in
2.results.cbse.nic.in
3.cbse.nic.in
4.cbse.gov.in
5.digilocker.gov.in
6.results.gov.in

कैसे चेक करें अपना बोर्ड रिजल्ट
10वीं और 12वीं के छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऐसे चेक करें- 
सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.
यहां कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट पेज पर जाएं.
अब यहां मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालकर लॉगिन करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
CBSE बोर्ड रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
अब इसे प्रिंट कर लें.

ये भी पढ़ें- नाश्ते में बनाएं मूंग दाल वड़ा, ये है आसान रेसिपी

DigiLocker पर भी चेक कर सकते हैं बोर्ड रिजल्ट 
CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप DigiLocker ऐप/वेबसाइट भी अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 
इसके लिए सबसे पहले DigiLocker ऐप/वेबसाइट ओपन करें.
अब साइन इन करें. 
इसके बाद होमपेज पर कैटेगरी में जाएं और CBSE रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी सब्मिट कर रिजल्ट चेक करें. 

ये भी पढ़ें- Panchayat 3: MP के इस जिले में है पंचायत सीरीज का फुलेरा गांव, Photos में देखिए शूटिंग की लोकेशन

Trending news