Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में भी MP वाला फार्मूला, मंत्री समेत इन सांसदों को दिया विधानसभा का टिकट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1907481

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में भी MP वाला फार्मूला, मंत्री समेत इन सांसदों को दिया विधानसभा का टिकट

Chhattisgarh BJP Candidate List:  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने इन सांसदों को मैदान में उतारा है. देखें पूरी लिस्ट...

 

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में भी MP वाला फार्मूला, मंत्री समेत इन सांसदों को दिया विधानसभा का टिकट

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 64 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं, जिसमें कई दिग्गज नेताओं को टिकट मिला है. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने सांसदों को भी मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनंदगांव सीट से टिकट दिया गया है. 

इन सांसदों को मिला टिकट
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में मंत्री और सांसद रेणुका सिंह को भरतपुर सोहनत से मैदान में उतारा है. लोरमी से अरूण साव सांसद (प्रदेश अध्यक्ष) और पत्थलगांव से सांसद गोमती साय को भी मैदान में उतारा है.

64 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

  • भरतपुर-सोनहत (अजजा)- रेणुका सिंह, सांसद
  • मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जयसवाल
  • बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
  • सामरी (अजजा)- उधेश्वरी पैकरा
  • सीतापुर (अजजा)- राम कुमार टोप्पो
  • जशपुर (अजजा)- रायमुनि भगत
  • कुनकुरी (अजजा)- विष्णु देव साय
  • पत्थलगांव (अजजा)- गोमती साय, सांसद
  • लैलूंगा (अजजा)- सुनीति सत्यानंद राठिया
  • रायगढ़- ओ.पी. चौधरी, (पूर्व आईएएस)
  • सारंगढ़ (अजा)- शिवकुमारी चौहान
  • रामपुर (अजजा)- ननकीराम कंवर
  • कटघोरा- प्रेमचन्द्र पटेल
  • पाली - तानाखार (अजजा)- रामदयाल उइके
  • कोटा- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
  • लोरमी- रूण साव, सांसद
  • मुंगेली (अजा)- पुन्नूलाल मोहले
  • तखतपुर- धर्मजीत सिंह
  • बिल्हा- धरमलाल कौशिक
  • बिलासपुर- अमर अग्रवाल
  • मस्तूरी (अजा)- कृष्णमूर्ति बंदी
  • अकलतरा- सौरभ सिंह
  • जांजगीर-चाम्पा- नारायण प्रसाद चंदेल

यह भी पढ़ें: Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में होंगे चुनाव! जानें महिला- पुरूष वोटर समेत पूरी जानकारी

 

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में होंगे चुनाव!
निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे, जिसमें पहले चरण में 7 और दूसरे चरण के 17 नवंबर को वोट पड़ेंगे, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी. छत्तीसगढ़ में कुल 2,03,60,240 वोटर हैं. 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता हैं और पुरूष मतदाता की संख्या 1 करोड़ 1 लाथ 20 हजार 830 है. अगर हम साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो पिछले बार यानि की साल 2018 में पुरूष वोटरों की संख्या 98, 07, 673 थी जो अब बढ़कर 1,01,20,830 हो गई है.

Trending news