Dhar News: धार भोजशाला में 10वें दिन का ASI सर्वे खत्म हो गया है. रविवार को टीम ने बाबा कमाल मौला की मज्जिद के आसपास भी सर्वे किया. साथ ही भोजशाला के पिछले हिस्से में तीन जगह अलग-अलग गड्ढे भी खोदे. आज कमाल मौला वेलफेयर सोसाइटी ने सर्वे को रोकने के लिए SC में याचिका भी दायर की है.
Trending Photos
Dhar Bhojshala ASI Survey: धार भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के 10वें दिन का सर्वे का खत्म हो गया है. ASI के 25 सदस्यों की टीम रविवार को सुबह 6 बजे भोजशाला पहुंची और दोपहर 2 बजे तक सर्वे किया. इस दौरान टीम ने भोजशाला के पिछले हिस्से में तीन जगह अलग-अलग गड्ढे भी खोदे. इसके अलावा बाबा कमाल मौला की मज्जिद के आसपास भी सर्वे किया. इस सर्वे को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है.
सुबह 6 बजे पहुंची टीम
25 सदस्यों की ASI टीम भोजशाला में सर्वे के लिए सुबह 6 बजे पहुंची. इन 25 सदस्यों में 9 एक्सपर्ट भी शामिल थे. टीम ने दोपहर 2 बजे तक सर्वे किया. इस दौरान टीम ने बाबा कमाल मौला की मज्जिद के आसपास सर्वे किया. साथ ही भोजशाला के पिछले हिस्से में तीन जगह अलग-अलग गड्ढे भी खोदे गए.
अवशेषों को संग्रहित कर रही टीम
ASI की टीम खुदाई के दौरान मिल रहे हैं अवशेषों को संग्रहित कर रही है. टीम के द्वारा कुछ नए स्थानों को चयनित किया गया है. संभावना है कि वहां पर भी खुदाई का काम जल्द शुरू होगा. दरअसल, टीम नींव का पता लगाने के लिए पिछले हिस्से में खुदाई कर रही है, लेकिन अभी तक टीम को नींव के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है. ऐसे में गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई और गहराई को बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा भोजशाला के दोनों ओर से मिट्टी और पत्थरों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
सर्वे रोकने याचिका दायर
रविवार को कमाल मौला वेलफेयर सोसाइटी ने भोजशाला में जारी ASI सर्वे को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कमाल मौला वेलफेयर सोसाइटी ने SC में सर्वे की रोक की मांगते करते हुए एक याचिका दायर की है. संभावना है कि इस याचिका पर 1 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है. इस याचिका पर मुस्लिम पक्षकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद इस पैरवी करेंगे.
ये भी पढ़ें- MP के इस पेड़ पर 27 क्रांतिकारियों को दी गई थी फांसी, जानें कहानी
हाईकोर्ट के आदेश पर हो रहा है सर्वे
बता दें कि MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद 22 मार्च में धार भोजशाला में ASI का सर्वे जारी है. सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो रहा है. ये सर्वे भोजशाला में सरस्वती मंदिया है या मस्जिद को लेकर किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट 6 सप्ताह में जमा करना है.
इनपुट- धार से कमल सोलंकी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया