First Time Travel In Flight: पहली बार फ्लाइट में करने जा रहे हैं ट्रैवल ? घबराएं नहीं! इन टिप्स को करें फॉलो, सफर होगा सुहाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1652106

First Time Travel In Flight: पहली बार फ्लाइट में करने जा रहे हैं ट्रैवल ? घबराएं नहीं! इन टिप्स को करें फॉलो, सफर होगा सुहाना

First Time Travel In Flight: अगर आप पहली बार फ्लाइट में ट्रैवल (सफर) करने जा रहे हैं तो आपको घबराना नहीं बल्कि खुश होना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को फ्लाइट में बैठने से पहले चिंता और घबराहट होती है कि वो इतनी दूर का सफर कैसे तय करेंगे. 

First Time Travel In Flight: पहली बार फ्लाइट में करने जा रहे हैं ट्रैवल ? घबराएं नहीं! इन टिप्स को करें फॉलो, सफर होगा सुहाना

First Time Travel In Flight: अगर आप पहली बार फ्लाइट में ट्रैवल (सफर) करने जा रहे हैं तो आपको घबराना नहीं बल्कि खुश होना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को फ्लाइट में बैठने से पहले चिंता और घबराहट होती है, कि वो इतनी दूर का सफर कैसे तय करेंगे. इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बोर्डिंग से डेस्टिनेशन तक पहुंचने की पूरी जानकारी देंगे जिससे आपका सफर सुहाना होगा. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में...

सामान कम रखें
अगर आप पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो आप अपने साथ सीमित मात्रा में समान लेकर जाएं. क्योंकि फ्लाइट में सामान ले जाने के कुछ नियम होते है. पैकिंग करने से पहले आप एयरलाइन के बारे में चैक कर लें कि वो कितने वजन का समान ले जाने की अनुमति दे रही है. यदि आप एक्स्ट्रा समान लेकर जाएंगे तो आपको एक्सट्रा पैसा भी देना होगा. 

यात्रा करने से पहले सभी चीजों की जांच कर लें
अपनी बार फ्लाइट में बैठने से पहले आप एयरलाइन के बारे में सबकुछ अच्छे से पढ़ लें. ताकि आपको एयरपोर्ट पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. क्योंकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के अलग-अलग नियम होते हैं.

टिकट का प्रिंटआउट निकलवां लें
एयरपोर्ट पर जाने से पहले आप अपनी टिकट का प्रिंट आउट निकलवा लें. ताकि आपको एयरपोर्ट पर परेशानी न हो. क्योंकि कई बार एयरपोर्ट पर SMS वाला टिकट नहीं चलता है.

टाइम का रखें ध्यान
एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले आपको टाइम का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि यदि आपकी फ्लाइट 2 बजे की है तो आप उससे करीब 2 घंटे पहले ही पहुंचे. यदि इंडिया से बाहर जा रहे है तो करीब 3 घंटे पहले निकलें.

एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद क्या करें?

  • एयरपोर्ट पर जाने से पहले आप अपनी टिकट का प्रिंटआउट निकलवा लें. क्योंकि ज्यादातर जानकारी आपके टिकट पर ही दी रहती है.
  • इसके बाद अपने सामान को रखने के लिए ट्राली का उपयोग करें. ताकि आपका सारा सामान एक साथ चला जाएं.
  • टिकट के साथ अपनी आईडी प्रूफ जरूर रखें. क्योंकि चेकिंग के दैरान इसकी जरुरत पड़ती है.
  • इसके बाद अपने लगेज को स्कैन करवाएं.
  • अब आप विमान गाइड को अच्छी तरह सुनें. 
  • इसके बाद आप प्लेन में जाकर अपनी सीट ढूंढे. यदि आपको सीट ढूंढने में परेशानी हो रही है तो फ्लाइट अटेंडेड की मदद लें.

यह भी पढ़ें: Benefits Of Aloe Vera: स्किन से लेकर बालों के लिए बेहद फायदेमंद है एलोवेरा, जानें इसके हैरान कर देने वाले फायदे

 

 

 

 

 

Trending news