महीने भर दाल-रोटी से ही गुजारा, आसमान पर पहुंचे इन हरी सब्जियों के दाम, जेब कर देंगी ढीली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2497559

महीने भर दाल-रोटी से ही गुजारा, आसमान पर पहुंचे इन हरी सब्जियों के दाम, जेब कर देंगी ढीली

Vegetable Price In Indore: सर्दियों के मौसम के शुरुआत के से ही बाजार में हरी-भरी सब्जियां आना शुरू हो जाती हैं. मंडियों में मटर आते ही घरों की रसोई में मटर पनीर पकने लगता है, लेकिन इस बार लगता है मटर-पनीर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. 

महीने भर दाल-रोटी से ही गुजारा, आसमान पर पहुंचे इन हरी सब्जियों के दाम, जेब कर देंगी ढीली
Green Vegetable Price: दिवाली के पहले 2 हफ्तों से बढ़े हुए सब्जियों के बढ़े हुए भाव अगले एक महीने तक कम होने की उम्मीद नहीं है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे हुए हैं. खुदरा दुकानों और हाथ ठेलों पर हरी सब्जियां सब्जियां कम से कम 80 रुपये से नीचे नहीं है. कई हरि सब्जियों के दाम 120 से 140 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. इस तरह के स्थिति पिछले 15 दिनों से बनी हुई है. 

इंदौर में खुदरा दुकानों पर सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. टमाटर 100 से 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. प्याज 40 से 50 रुपये किलो बेची जा रही है. हरा धनिया तो 100 रुपये किलो से ज्यादा का बिक रहा है. भिंडी-करेला 50 रुपये किलो से कम नहीं है. मेथी 80 रुपये किलो चल रही है. आलू 30 से 40 रुपये किलो के भाव बिक रहा है. हरी मिर्ची 150 रुपये किलो है. नई मटर 150 रुपये किलो चल रही है. इसके अलावा गोभी, पत्ता गोभी सहित अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं. लगभग यही हाल पूरे मध्य प्रदेश में है.

ये भी पढ़ेंः गोवर्धन पूजा पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें भोपाल में कितना सस्ता हुआ सोना

महीनेभर बाद राहत मिलने की उम्मीद
इंदौर से सब्जी व्यापारियों का कहना है कि दीपावली के अवकाश के बाद शनिवार से फिर थोक सब्जी मंडी में कारोबार शुरू होगा, लेकिन अभी कम से कम महीनेभर सब्जियों की महंगाई से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.  लग पहले मान रहे थे कि दिवाली के कारण सब्जियों की महंगी हो गई हैं. हालांकि, यह महंगाई फिलहाल एक महीने तक ऐसी ही रहने वाली है. 
 

क्यों महंगी हुई सब्जियां
इंदौर के थोक व्यापारी ने बताया कि बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश के कारण आसपास के क्षेत्रों में सब्जियां की फसलें खराब हो गई थीं. इंदौर में सब्जियां  निमाड़ के नर्मदा नहर वाले क्षेत्रों से आ रही हैं. इस वजह से कम आवक ही हो पा रही है. मांग के हिसाब से आवक नहीं होने पर सब्जियों के दाम बढ़ हुए हैं. सर्दियों के शुरू होने के बाद नई फसल की आवक बढ़ेगी, जिसके बाद महंगी सब्जियों से राहत मिलने की उम्मीद है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news