Happy New Year 2023: नए साल में MP के युवाओं को मिलेगा ये तोहफा, यूथ पॉलिसी जारी करने के लिए बनी कमेटी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1485314

Happy New Year 2023: नए साल में MP के युवाओं को मिलेगा ये तोहफा, यूथ पॉलिसी जारी करने के लिए बनी कमेटी

Happy New Year 2023: मध्य प्रदेश के युवाओं को शिवराज सरकार ( Shivraj Sarkar ) नए साल में युवा नीति यानी यूथ पॉलिसी ( New Youth Policy ) तोहफा देने जा रही है. इसके लिए बाकायदा कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसमें 4 मंत्रियों को शामिल किया गया है.

Happy New Year 2023: नए साल में MP के युवाओं को मिलेगा ये तोहफा, यूथ पॉलिसी जारी करने के लिए बनी कमेटी

Happy New Year 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में युवाओं के लिए में नए साल के साथ नई यूथ पॉलिसी ( New Youth Policy ) लागू होने वाली है. शिवराज सरकार ( Shivraj Sarkar ) 13 जनवरी को यूथ पॉलिसी लाने की तैयारी में है. पॉलिसी में क्या-क्या शामिल किया जाए. सरकार इसके लिए युवाओं से सुझाव भी मंगाने की तैयारी कर रही है. इसक लिए कमेटी बना दी है. जो युवाओं के सुझाव और आपसी चर्चा के बाद सरकार को रिपोर्ट देगी. इसके बाद 13 जनवरी को नई युवा नीति घोषित की जाएगी.

कमेटी का किया गया गठन
मध्य प्रदेश की नवीन युवा नीति बनाने के लिए बनाई गई कमेटी के सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रमुख सचिव (Sports and Youth Welfare Department) होंगे. वो 4 मंत्रियों के साथ कामकर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे. यहां से मिले आवश्यक सुझाव और अनुशंसा के आधार पर प्रदेश के युवाओं के लिए बनी पॉलिसी 13 जनवरी 2023 को जारी की जाएगी और युवा पोर्टल का शुभारंभ भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 2023 में बैंकों की बंपर छुट्टियां, यहां चेक करें राज्यवार लिस्ट

ये 4 मंत्री कमेटी में शामिल
- यशोधरा राजे सिंधिया, खेल मंत्री ( Sports Minister Yashodhara Raje Scindia )
- विश्वास सारंग, मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर ( Medical Education Minister Vishwas Sarang )
- मोहन यादव, हायर एजुकेशन मिनिस्टर ( Higher Education Minister Mohan Yadav )
- इंदर सिंह परमार, स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर ( School Education Minister Inder Singh Parmar )

Jija Sali ka Video: अचानक दूल्हे के पास पहुंची साली, किया कुछ ऐसा की मुंह ताकते रह गई दुल्हन

मुख्यमंत्री करेंगे युवाओं से संवाद
युवा नीति जारी करने से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भोपाल स्थित अपने निवास में ( CM House Bhopal ) युवाओं से चर्चा करेंगे. इसके लिए 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती ( Vivekananda Jayanti ) के मौके पर ए कार्यक्रम रखा गया है. इसमें ऐसे 380 युवाओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त की हैं. इस संवाद कार्यक्रम के बाज भोपाल में 13 जनवरी 2023 को जंबूरी मैदान में युवा समागम होगा, जिसमें यूथ पॉलिसी जारी की जा सकती है.

Trending news