Tarkash Special: इंदौर मामले के बाद फिर उठ रहे सवाल, आखिर कब तक इज्जत होगी तार-तार?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2427378

Tarkash Special: इंदौर मामले के बाद फिर उठ रहे सवाल, आखिर कब तक इज्जत होगी तार-तार?

Tarkash Special Report: इंदौर में आर्मी अफसरों से लूट और उनकी महिला मित्रों के साथ गैंग रेप की वारदात ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए. एक बार फिर प्रदेश में महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आज तरकश में यही बात होगी कि कब तक बेटियों की आबरू से खिलवाड़ होगी?

tarkash

Tarkash Today: तरकश में आज सबसे पहले बात इंदौर की, जहां आर्मी अफसर के साथ मौजूद महिला दोस्त के साथ बदमाशों ने अभद्रता की. बेरहमी से पीटा. आरोप हैं कि हैवानियत को भी अंजाम दिया. मामले में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सियासी संग्राम भी शुरू हो गया है. 

कब तक बेटियों की आबरू से खिलवाड़? आखिर बेटियां कब सुरक्षित होंगी? क्या बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ? ये केवल शब्द नहीं हैं. ये सवाल है बेटियों के समाज से, सरकार से और धरती के हर इंसान से कि आखिर बेटियां कब सुरक्षित होंगी ? इंदौर से जो खबर सामने आई है वो वाकई में दिल दहला देने वाली है. 

इंदौर में क्या हुआ? 
इंदौर के जाम गेट इलाके में आर्मी के दो ट्रेनी अफसर अपनी दोस्तों के साथ कार से घूमने गए थे तभी 7 से 8  की संख्या में आए बदमाशों ने उन्हे बंधक बनाया.  उनके साथ मारपीट की. बदमाशों ने उनके पास से मोबाइल और नगदी भी छीन ली. इतने के बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने और पैसा लाने के लिए कहा, जिसके बाद आरोपियों ने ट्रेनी अफसर समेत 2 लोगों को पैसे लाने के लिए भेजा और अन्य दो को बंधक बनाए रखा. बदमाशों के चंगुल से छूटकर दोनों थाना बड़गौदा पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

किया दुष्कर्म
आरोप हैं कि बदमाशों ने आर्मी अफसर की महिला मित्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. अब पुलिस की 5 जांच टीम मामले की छानबीन कर रही हैं. पुलिस ने सभी 6 आरोपियों की पहचान कर ली है. वहीं, दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. आरोपियों पर लूट और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें-  MP में जंगलराज का सबसे बड़ा सबूत महू में सेना के लोगों पर हुआ हमला, कांग्रेस का पुलिस पर मामला दबाने का आरोप

खड़े हुए सवाल
इंदौर की इस घटना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बदमाशों को जरा भी खौफ नहीं है? दो आर्मी अफसरों के साथ रहने के बाद भी बेटियों की सुरक्षा के साथ, उनकी अस्मिता के साथ खिलवाड़ की गई, मारपीट की गई. क्या सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तारी से ही बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करने लगेंगी. आखिर ऐसा करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा कब मिलेगी.

इनपुट- ब्यूरो रिपोर्ट, ZEE मीडिया 

ये भी पढ़ें- 14 से 17 सितंबर तक लगातार छुट्टी घोषित, जानें क्या है कारण?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news