LIVE NEWS MP-CG: आबकारी विभाग का फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार; बोर्ड परीक्षाओं की डेट बदली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1418018

LIVE NEWS MP-CG: आबकारी विभाग का फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार; बोर्ड परीक्षाओं की डेट बदली

LIVE NEWS MP-CG Aaj ki Taza Khabar 31 October 2022: 31 अक्टूबर 2022 को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की खबर पाने के लिए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

LIVE NEWS MP-CG: आबकारी विभाग का फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार; बोर्ड परीक्षाओं की डेट बदली
LIVE Blog

MPCG Latest News 31 October 2022: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

31 October 2022
18:28 PM

गैंग रेप मामले में फरार चल रहा था आरोपी अभिषेक मीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अभी तक इस मामसे में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.

18:26 PM

कटनी के बस स्टैंड के पास चार पहिया वाहन ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया.दुर्घटना के शिकार हुए सुजीत साहू अभी जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

 

18:06 PM

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 563 रियासतों का भारत में सफल विलय सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया.

 

17:50 PM

अनूपपुर: जिले के बिजुरी नगर पालिका परिषद मे नव निर्वाचित अध्यक्ष /उपाध्यक्ष /पार्षद गणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. 

17:30 PM

अशोकनगर:खदान में भरे पानी में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत:
शाम के समय बच्चों के साथ नहाने गया था,
SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

 

14:08 PM

Kawardha News: आबकारी विभाग का फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार

कवर्धा में आबकारी विभाग के फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार हुआ है. आरोपी बेरोजगार युवकों को झांसा देकर वसूली करता था. जब उसने आबकारी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से 50 हजार रुपये में सौदा किया तो मामले का खुलासा हुए. पहली किस्त देने के बाद जब युवक को नौकरी नहीं मिली तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी.

13:32 PM

Neemuch News: पुलिस की प्रताड़ित युवक ने की आत्महत्या
- मनासा पुलिस की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर युवक ने की आत्महत्या
- परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर किया थाने का घेराव
- पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े परिजन

13:00 PM

MP-CG बॉर्डर पर अवैध धान जब्त
- मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा चिल्पी बॉर्डर पर 475 बोरा धान जब्त
- धान सरना क्वालिटी का नागपुर से उड़ीसा ले जाया जा रहा था
- मौके पर तैनात राजस्व विभाग की टीम को वाहन चालक नहीं दिखा पाए कागजात
- राजस्व विभाग की टीम राज्य की सीमा पर कर रही है जांच

12:20 PM

Raipur News: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आज. प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ,राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव पहुंचे कांग्रेस भवन.

12:00 PM

मध्य प्रदेश में 13 और 15 फरवरी से होने वाले बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आदेश जारी दिए हैं. नए आदेश के अनुसार, 10वीं और 12वीं की लिखित परिक्षाएं 15 फरवरी की जगह 1 मार्च से आयोजित की जाएंगी.

09:28 AM

Sardar Vallabh bhai Patel Jayanti 2022: पेण्ड्रा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन. बड़ी संख्या में धावकों के साथ स्थानीय लोगों ने लिया भाग.

 

08:50 AM

मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर
- मध्य प्रदेश में जारी है डेंगू का कहर
- राजधानी भोपाल में सबसे अधिक मामले
- भोपाल में मरीजों की संख्या पहुंची साढ़े 3 सौ के पार
- रोजाना औसतन मिल रहे हैं 10 मरीज

08:20 AM

MP CG Weather: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में ठंड का असर बढ़ने वाला है. कुछ दिनों के लिए बढ़ी गरमी के बाद मौसम विभाग ने अमुमान जताया है कि एमपी में अगले 2 दिन और सीजी में पहली तारीख से ठंड का असर दिखाई देने लगेगा.

07:59 AM

चांदी के रेट
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 63 रुपये है, जो कल भी इतनी ही थी.
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 63,000 रुपये है, जो कल भी इतनी ही थी

07:45 AM

इंदौर-भोपाल में सोने के रेट इस तरह हैं
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 4,758 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 38,064 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 4,996 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 39,968 रुपये

07:36 AM

आज होगा छठ महापर्व का समापन
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ संपन्न हुआ. इस दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जय छठी मइया के जयकारें गूंजते रहे. तलाबों नदियों में आस्था का सैलाव देखने को मिला.

07:24 AM

मोरबी हादसे में 137 लोगों की मौत
गुजरात के मोरबी में रविवार को एक केबल ब्रिज गिर गया, जिससे नदी में गिरने से लगभग 137 लोगों की मौत हो गई. बड़ी संख्या में लोगों के घायल हैं. राहत-बचाव की टीमें हादसे का शिकार लोगों की तलाश में जुटी हैं.

05:30 AM

अशोकनगर:खदान में भरे पानी में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत:
शाम के समय बच्चों के साथ नहाने गया था,
SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

 

05:15 AM

ग्वालियर भितरवार के बाद अब बिलौआ में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद मौके पर पहुंची लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष इमरती देवी को करना पड़ा विरोध का सामना.

05:15 AM

ग्वालियर भितरवार के बाद अब बिलौआ में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद मौके पर पहुंची लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष इमरती देवी को करना पड़ा विरोध का सामना.

 

Trending news