MP Up-Chunav Result 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. दोनों में से एक सीट भाजपा और एक सीट कांग्रेस जीती है. विजयपुर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. यहां मंत्री रामनिवास रावत हार गए हैं. Zee MPCG के Election Highlights...
Trending Photos
MP By Election Results 2024 on 2 Seats Live: मध्य प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. बुधनी विधानसभी सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है. यहां से रमाकांत भार्गव 13901 वोटों से जीत गए हैं, लेकिन विजयपुर में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. विजयपुर में मंत्री रामनिवास रावत 7,364 वोटों से हार गए हैं.
Budhani By-Election Result: बुधनी उपचुनाव में रमाकांत भार्गव की जीत
- 13 राउंड की काउंटिंग पूरी
- रमाकांत भार्गव को 107478 को वोट मिले
- कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 93577 वोट मिले
- रमाकांत भार्गव 13901 वोटों से जीते
Budhani By-Election Result: जीत के नजदीक रामाकांत भार्गव
- 12 राउंड की काउंटिंग पूरी
- भार्गव ने 11,310 वोटों की बढ़त बनाई
-रमाकांत भार्गव को कुल 99,291 वोट मिले
- राजकुमार पटेल को 87,981 वोट मिले
Budhani By-Election Result: जीत के करीब पहुंचे रामाकांत भार्गव
- 11वें राउंड के बाद भाजपा आगे
- भार्गव ने 7 हजार वोटों की बढ़त बनाई
-रमाकांत भार्गव को कुल 91,289 वोट मिले
- राजकुमार पटेल को 81,238 वोट मिले
Budhani By-Election Result: भाजपा 10,142 वोट से आगे
10 राउंड की काउंटिंग पूरी होने तक बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामाकांत भार्गव ने 10,142 वोटों की बढ़त बना ली है.
Budhani By-Election Result: भाजपा 8700 वोट से आगे
- बुधनी विधानसभा उपचुनाव में 8 राउंड की काउंटिंग पूरी
- भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने 8700 वोट की बढ़त हासिल की
- आठवें राउंड तक रमाकान्त भार्गव को 6669 वोट मिले
- राजकुमार पटेल को 6316 वोट मिले
Vijaypur upchunav result 2024:
मुकेश मल्होत्रा को प्रमाण पत्र दिया
आधिकारिक घोषणा हुई
मुकेश मल्होत्रा विजयपुर विधानसभा से विधायक बने
Budhni upchunav result 2024: 9वां राउंड
बीजेपी 74911
कांग्रेस 65138
बीजेपी के रमाकांत भार्गव कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल से 9773 मतों से आगे
Budhni upchunav live update: 8वां राउंड
बीजेपी 67010
कांग्रेस 58310
बीजेपी के रमाकांत भार्गव कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल से 8700 मतों से आगे
Budhni Assembly Election Result: बुधनी में बीजेपी जीत के करीब
बुधनी में आठवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल से 8700 मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक बीजेपी को 67010 और कांग्रेस को 58310 वोट मिले हैं.
Vijaypur सीट पर जीत के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान
सत्य की जीत हुई!
जय संविधान, जय कांग्रेस, जय हिन्द। https://t.co/zanNfBsosC
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 23, 2024
Vijaypur upchunav result 2024:
मतगणना के 20वें राउंड के बाद 6526 मतों से कांग्रेस आगे
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 6526 से आगे
आखरी राउंड की मतगणना बाकी
Vijaypur upchunav result 2024: 18वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5008
रामनिवास रावत (भाजपा) : 5186
18वां राउंड के बाद कांग्रेस कुल 4747 मतों से आगे
Budhni upchunav result 2024: पांचवा राउंड
बीजेपी 45156
कांग्रेस 39794
बीजेपी के रमाकांत भार्गव कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल से 5362 मतों से आगे
Vijaypur upchunav result 2024: 17 राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) :81856
रामनिवास रावत (भाजपा) : 76931
कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 4925 वोटों से आगे हैं
MP upchunav में बड़ा उलटफेर - विजयपुर में कांग्रेस की बढ़त
- 16 राउंड के बाद कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 76191
- भाजपा के रामनिवास रावत 74349
- कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने 1842 वोटों की बढ़त ली
- 5 राउंड की गिनती बाकी
- आदिवासी बहुल्य बूथ की काउंटिंग अगले पांच राउंड में
Budhni upchunav result 2024
बुधनी विधानसभा क्षेत्र में पांचवे राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव कांग्रेस के राजकुमार पटेल से आगे चल रहे हैं
कांग्रेस-= 35885
बीजेपी=-40631
बीजेपी 4746 वोटों से आगे
Vijaypur upchunav result 2024: राउंड 16
भाजपा के रामनिवास रावत- 74349
कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा -76191
भाजपा पीछे -1842 वोट
Vijaypur election result 2024: 15वां राउंड
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : 15वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 6179
रामनिवास रावत (भाजपा) : 2632
15वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 3547 वोटों से आगे हैं
मतगणना के 15वां राउंड के बाद कुल 1496 से भाजपा आगे
Vijaypur election result 2024:
14th राउंड के बाद रामनिवास रावत 5043 वोटों से आगे. फाइट में बने हुए हैं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा
Vijaypur upchunav result 2024:
14th राउंड के बाद रामनिवास रावत 5043 वोटों से आगे. फाइट में बने हुए हैं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा
Budhni upchunav result 2024:
बुधनी में चौथे राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव कांग्रेस के राजकुमार पटेल से आगे चल रहे हैं
Budhni upchunav result 2024:
बुधनी में चौथे राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव कांग्रेस के राजकुमार पटेल से आगे चल रहे हैं
Vijaypur by election result:
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : 12वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4699
रामनिवास रावत (भाजपा) : 403
12वां राउंड के बाद भाजपा कुल 5435 वोटों से आगे
Budhni chunav result live:
तीसरा राउंड
बीजेपी 26540
कांग्रेस 24731
तीसरे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के रमाकांत भार्गव कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल से 1809 वोटों से आगे
Budhni Assembly Election Result: बुधनी में बीजेपी आगे
बुधनी में सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल से 8347 मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक बीजेपी को 60341 कांग्रेस 51994 वोट मिले हैं.
Budhni Assembly Election Result: शिवराज की सीट पर कांग्रेस को बढ़त
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. कांग्रसे उम्मीदवार राजकुमार पटेल भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से दूसरे राउंड की मतगणना के बाद 953 मतों से आगे चल रहे हैं.
Vijaypur UP-chunav 2024
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव
आठवां राउंड
कांग्रेस- 40143
बीजेपी-47018
आठवें राउंड में रामनिवास रावत 6876 वोटों से आगे हैं.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : 8thराउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 40143
रामनिवास रावत (भाजपा) : 47018
9वें राउंड में रामनिवास रावत 6876 वोटों से आगे हैं
Budhni Assembly Election Result: बुधनी में कांग्रेस की बढ़त बरकरार
मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा पर हुए उप चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बुधनी में एक बार फिर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. दूसरा राऊंड की मतगणना के बाद अब तक बीजेपी को 16131 और कांग्रेस 17084 वोट मिला है. राजकुमार पटेल भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से दूसरे राउंड की मतगणना के बाद 953 मतों से आगे चल रहे हैं.
Budhni up chunav 2024 Result
दूसरा राऊंड
बीजेपी 16321
कांग्रेस 17084
कांग्रेस के राजकुमार पटेल भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से दूसरे राउंड की मतगणना के बाद 763 मतों से आगे
Vijaypur UP-chunav 2024 Vijaypur
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव
सातवां राउंड
कांग्रेस-29625
बीजेपी-37812
सातवें राउंड में रामनिवास रावत 8187वोटों से आगे हैं
Budhni UP-chunav 2024 budhni
दूसरा राउंड
कांग्रेस-16937
बीजेपी-15965
दूसरे राउंड में राजकुमार पटेल 1008 वोटों से आगे
Vijaypur By-Election 2024: 7वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) :29625
रामनिवास रावत (भाजपा) : 37812
सातवें राउंड में रामनिवास रावत 8187 वोटों से आगे
Madhya Pradesh Budhni by election Result 2024
दूसरा राउंड
कांग्रेस-13458
बीजेपी-11363
पहले राउंड में राजकुमार पटेल 2095 वोटों से आगे
MP Budhni by election 2024
पहला राउंड पूरा
कांग्रेस-11207
बीजेपी-4726
पहले राउंड में राजकुमार पटेल 6481 वोटों से आगे
Vijaypur By-Election 2024: पांचवा राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 20942
रामनिवास रावत (भाजपा) : 26690
रामनिवास रावत 5748 वोटों से आगे हैं
Vijaypur Chunav Result 2024: विजयपुर में भाजपा ने बनाई बढ़त
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. चौथे राउंड के मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को 19894 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 17059 वोट मिले हैं. चौथे राउंड में रामनिवास रावत 2835 वोटों से आगे हैं.
Vijaypur Chunav Result 2024: विजयपुर में बीजेपी आगे
विजयपुर में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. चौथे राउंड के मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत 2835 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Budhni Chunav Result 2024: बुधनी में कांग्रेस आगे
बुधनी में मतगणना का पहला राउंड खत्म हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 6481 वोट से आगे चल रहे हैं.
Vijaypur Chunav Result 2024: विजयपुर में बीजेपी आगे
विजयपुर में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. तीसरे राउंड की मतगणना के बाद अब तक बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को 14634 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को 12857 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत 1777 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Budhni Assembly Election Result: बुधनी में कांग्रेस की बढ़त बरकरार
मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा पर हुए उप चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस बढ़त के साथ आगे बढ़ रही है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल करीब सात हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
Vijaypur Chunav Result 2024: बीजेपी आगे
विजयपुर में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. दूसरे राउंड की मतगणना के बाद अब तक बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को 6630 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को 3977 वोट मिले हैं.
Mp By Election Result: विजयपुर में बीजेपी आगे
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उप चुनाव के शुरुआती रुझाने आने शुरू हो गए हैं. दूसरे राउंड की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत 2475 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Assembly by-election Result 2024: MP में पिछड़ी बीजेपी
मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा पर हुए उप चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं, दोनों ही सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बना ली है. हालांकि, ये आकड़े अभी बदलते रहेंगे.
Budhni By Election Result: बुधनी में कांग्रेस उम्मीदवार आगे
बुधनी विधानसभा सीट पर शुरूआती रुझान में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल बीजेपी के रमाकांत भार्गव से 56,00 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Vijaypur Chunav Result 2024: विजयपुर विधानसभा उप चुनाव रिजल्ट
एमपी की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू है. पहले राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गई है. पहले राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा बीजेपी के रामनिवास रावत 178 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को अब तक 4049 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास 3871 वोट मिले हैं.
Budhni Chunav Result 2024: बुधनी में कांग्रेस को बढ़त
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल आगे चल रहे हैं.
Vijaypur Assembly by-Election Results 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधासनभा सीट पर शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत से 277 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Vijaypur Chunav Result 2024: विजयपुर में कांग्रेस को बढ़त
एमपी की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिली हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी 277 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Vijaypur Chunav Result 2024: विजयपुर विधानसभा उप चुनाव रिजल्ट
एमपी की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू है. पहले राउंड की वोटों की गिनती जारी है. यहां 21 राउंड में मतगणना होनी है. बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा कि इस सीट से कौन-कितना आगे रहेगा.
Budhni Assembly by-election Result: बुधनी विधानसभा उप चुनाव रिजल्ट
बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई. पहले राउंड की वोटों की गिनती का सिलसिला शुरू है. यहां 13 राउंड में मतगणना की प्रकिया पूरी होनी है. बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा कि इस सीट से कौन-कितना आगे रहेगा.
Vijaypu by-Election Result 2024 Live: EVM से मतगणना शुरू
श्योपुर के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू है. वहीं, 8:30 बजे से EVM से भी मतगणना शुरू हो गई है.
MP by-election Results: मतगणना के लिए खोले गए स्ट्रांग रूम
बुधनी विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग के लिए स्ट्रांग रूम खोल दिए गए हैं. पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती शुरू है.
Madhya Pradesh by-election Results: सुरक्षा के सभी इंतजाम
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. बुधनी विधानसभा की मतगणना 13 राउंड में समाप्त होगी. जबकि विजयपुर विधानसभा की मतगणना 21 राउंड में पूरी की जाएगी.
MP by-Election Result 2024 Live: शुरू हुई मतगणना
बुधनी और विजयपुर विधानसभा में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब से कुछ देर में चुनावी नतीजे सामने आने लगेंगे.
Budhni By Election Results: शिवराज सिंह के इस्तीफे से खाली हुई बुधनी सीट
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था. इस वजह से यहां उप चुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव में पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल आमने-सामने हैं
Budhni Up-Chunav Result 2024:राजकुमार पटेल ने किया जीत का दावा
बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना थोड़ी देर में शुरू होने वाली है मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने जी मीडिया से खास बातचीत में राजकुमार पटेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज जश्न मनाएंगे. कांग्रेस उपचुनाव में भारी मतों से विजय होगी.
Budhni BY Election Result Live Update: बीजेपी का गढ़ बुधनी
बुधनी विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. 2003 के बाद से बीजेपी यहां से लगातार चुनाव जीत रही है. कांग्रेस को 1998 में यहां आखिरी जीत मिली थी. बुधनी सीट पर किरार और ओबीसी मतदाता निर्णायक माने जाते हैं. बुधनी विधानसभा सीट पर 77.32 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यहां के नतीजे सबसे पहले आएंगे.
Vidhan Sabha UPChunav Result 2024 Live
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में उपचुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है.
Budhni by-election Result 2024 Today
बुधनी में 20 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. बुधनी में पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल आमने-सामने हैं. बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी का मजबूत होल्ड रहा है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.