Live MP Chunav Date News: BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1906570

Live MP Chunav Date News: BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

Live MP Chhattisgarh Chunav 2023 Date: मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है.  पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP Chunav Date News:  BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
LIVE Blog

Live MP Chunav Full Schedule : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

09 October 2023
22:01 PM

Gwalior News
ग्वालियर जिले के बन्हेरी गांव की घटना मामले में पुलिस नेअब तक तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के गायत्री नगर इलाके में अपने अधिवक्ता से मिलने आए. सरपंच पति विक्रम सिंह रावत की नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर सोमवार को सुबह हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि गांव में फिलहाल शांति है और एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात है। कुछ लोग गांव में मौजूद है जबकि हमलावर परिवारों के लोग गायब हो चुके है.

 

22:00 PM

Chhattisgarh Bjp News
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा दंभ भर रही है कि पहले चरण की 20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा का हर एक कार्यकर्ता जीतोड़ मेहनत कर प्रथम चरण की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा तो 2018 से ही चुनाव की तिथि के एलान का इंतजार कर रही थी. हम सभी पहले से चुनाव की तैयारी में जुटे थे. इस बार भाजपा की सरकार बनना तय है.

21:59 PM

Datia Narottam mishra
आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 57 टिकट फाइनल हुए है. दतिया से चौथी बार प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने टिकट फाइनल किया. इसको लेकर दतिया भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता में भारी उत्साह देखने को मिला. आज किला चौक मैदान पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण के साथ जमकर आतिशवाजी उन्होंने कहा है भारतीय जनता पार्टी का मोटिव सिर्फ विकास है.

21:58 PM

TikamGarh news
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दो अज्ञात लड़कियों के शव तालाब में मिले. घटना की सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ ही उनके शवों की पहचान हेतु कार्यवाही शुरू कर दी है.

21:54 PM

Betul news
नवरात्रि में विराजित होने वाले महाकाल की प्रतिमा को आस्था का केंद्र बनाने के लिए बैतूल में अनोखा तरीका अपनाया है. बैतूल जिले के इतिहास में पहली बार नवरात्र उत्सव में बाबा महाकाल की 11 फीट की प्रतिमा विराजित की जा रही है. महाकाल की इस प्रतिमा में खास बात यह है कि देश की पवित्र नदीयों का जल और देश के अलग अलग ज्योतिर्लिंगों की मिट्टी से यह विशालकाय प्रतिमा बनाई जा रही है.

21:53 PM

Katni News
बीजेपी से महापौर उम्मीदवार रही ज्योति विनय दीक्षित ने पार्टी से दिया इस्तीफा
विधायक उम्मीदवार संदीप जयसवाल को टिकट मिलने से नाराज होकर दिया इस्तीफा
महापौर के साथ कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

 

18:49 PM

MP News: लोडिंग ऑटो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों में मारी टक्कर.

 

 

18:25 PM

Sukma News: आईईडी बरामद, मौके पर किया गया नष्ट.

 

17:53 PM

Gwalior News: बनेहरी गांव में तनाव का माहौल, मृतक विक्रम रावत के परिजनों ने फायरिंग कर लगाई आग.

 

 

17:51 PM

Chhatarpur News: एमपी मे विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही छतरपुर प्रशासन आचार संहिता के पालन करवाने सड़क पर उतर आई पुलिस.

16:35 PM

chhattisgarh election 2023: जांजगीर चांपा में ग्रामीण नई धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति नहीं मिलने पर विधानसभा चुनाव को करेंगे बहिष्कार.

16:29 PM

 Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी ने जारी की अपनी दूसरी सूची,दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर ,वैशाली नगर से राकेश सेन ,भिलाई नगर से प्रेम प्रकाश पांडे ,आरक्षित सीट अहिवारा से डोमन लाल कोरसेवाड़ा होंगे प्रत्याशी.

 

16:12 PM

MP Election: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बीजेपी 57 प्रत्याशियों के नाम.

 

15:34 PM

Dewas news: देवास जिले के खातेगांव के पास फौजदार बस का एक्सीडेंट, अनियंत्रित होकर बस का एक्सीडेंट हुआ है कई यात्री घायल.

 

 

15:25 PM

Chhatarpur News:बैंक की दादगिरि के खिलाफ परिवार ने किया जाम

 

 

15:00 PM

Gwalior News: 
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे ग्वालियर.
मध्य प्रदेश में आज से लागू हुई आदर्श आचार संहिता को लेकर बोले सिंधिया.
चुनाव आयोग का जो निर्णय है उसका पालन हम सभी को करना है. 
सबसे बड़ा दान मतदान का होता है, मुझे पूरा विश्वास है हमारे सभी पांचो प्रदेश के मतदाता भगवान स्वरूप हैं.

14:38 PM

Bhopal News: 
निशा बांगरे समेत पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को पुलिस ने किया अरेस्ट
न्याय यात्रा लेकर भोपाल पहुंची निशा बांगरे अरेस्ट.

 

14:08 PM

Chhattisgarh Chunav: 
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर का बयान.
यूपी में योगी नहीं थे, तब जीते, महाराष्ट्र में देवेंद्र दूर - दूर तक नहीं थे, तब सरकार बनाई.
इसलिये चेहरे पर मत जाइए छतीसगढ़ में संगठन, मुद्दे और पीएम के नाम पर सरकार बनाएंगे. 

13:02 PM

मप्र विधानसभा में वर्तमान सदस्य -

127      भाजपा
96         कांग्रेस
04         निर्दलीय
02         बसपा (एक बीजेपी में शामिल)
01          सपा (ये अब बीजेपी में शामिल)

12:41 PM

MP Election Date 2023
5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू
मध्यप्रदेश  में 17 नवंबर को वोटिंग
3 दिसंबर को आएगा रिजल्ट 

 

12:31 PM

Assembly Election Date 2023
छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होगी वोटिंग 
मिज़ोरम में 7 नवंबर को वोटिंग
राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान
मध्यप्रदेश में 17 नंबर को मतदान
तेलंगना में 30 नंबर को मतदान
3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे

 

12:28 PM

MP Election Date 2023
24.7 लाख वोटर 80 साल से ज्यादा के

12:25 PM

MP Election Date 2023 
छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ वोटर 
मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ वोटर 

12:22 PM

MP Election Date 2023 
वोटिंग के दो दिन पहले थमेगा चुनाव प्रचार 
लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए चलेगा अभियान

12:20 PM

MP Election Date 2023 
इलेक्शन कमीशन ने किया पांचों राज्यों का दौरा 

12:12 PM

MP Assembly Election Date 2023
5 राज्यों में होने वाले चुनाव में कुल 16 करोड़ मतदाता हैं

12:09 PM

MP Election Date 2023
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान 

12:09 PM

MP Election Date 2023
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान 

12:09 PM

MP Election Date 2023
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान 

12:08 PM

MP Election Date 2023
5 राज्यों में 679 सीटों पर होगा चुनाव 

11:30 AM

Delhi News: 

हमास आतंकियों का इजराइल पर हमले में इज़राइल में मौजूदा स्थिति में लगभग 10 नेपाली छात्रों की मौत हुई है. 
इज़राइल में नेपाल के दूतावास अधिकारी ने इस बात की पुष्टि. 

11:07 AM

Chhattisgarh Election Date
- छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023
- विधानसभा सीटे- 90
- एसटी आरक्षित सीटें- 29
- एससी आरक्षित सीटें- 10
- कुल मतदाता 2,03,60,240
- पुरुष 10120830
- महिला 10239410
- थर्ड जेंडर 790
- 18-19 आयुवर्ग वाले 723771 मतदाता है
- 18 से 22 साल वाले पहली बार वोट डालने वाले 1868636 मतदाता है

10:38 AM

MP News: 
- शिवराज गैरकानूनी काम करने में जुटे हैं
- आनन फानन में नियुक्ति पर उठाए नेताप्रतिपक्ष ने सवाल
- चुनावी तारीखों के ऐलान से ठीक पहले शिवराज सरकार को नियुक्तियों की याद आई
- राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए बुलाई गई बैठक पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
- बैठक से ठीक आधा घंटे पहले सूचना देना साफ है कि शिवराज सरकार गैर कानूनी काम करने में जुटी हुई है 
- अपने लोगों को उपकृत करने का खेल शुरू हो गया 

 

10:29 AM

Dealhi News: 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'विश्वकर्मा' को लेकर भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में अहम बैठक.
बीजेपी ओबीसी मोर्चे के नेता, केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता करेंगे शिरकत.
 5 विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव में ओबीसी समाज को साधने को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान. 

 

09:48 AM

Satna News: 
मैहर जिले में उपद्रवी तत्वों ने हनुमान मूर्ति को किया खंडित.
बजरंग दल के लोगों ने देर रात नादन देहात का किया घेराव.
पुलिस ने किया मामला पंजीबद्ध. 

 

09:45 AM

NZ vs NED :
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में आज का मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड (New zealand Vs Netherlands) के बीच खेला जाएगा. 
ये मैच  हैदराबाद  के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

 

09:07 AM

Ashoknagar News: 

आज अशोकनगर आएंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. 
जिले में चंदेरी में होगा दौरा.
रात्रि 10:45 पर सड़क मार्ग से चंदेरी आएंगे मंत्री. 
चंदेरी में करेंगे रात्रि विश्राम.

08:46 AM

MP Weather Update: 

एमपी में अब बढ़ेगी सूरज की चमक.
कई सालो का रिकार्ड टूटा मानसून की जल्दी विदाई.
उमस के चलते हैजा और मौसमी बिमारीयों के बढ़ेंगे मामले.  

08:45 AM

Bhopal News: 
यात्रियों के काम की खबर.
बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियाँ प्रभावित होंगी.
 भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. 

08:25 AM

MP Election 2023: 
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान. 
चुनाव आयोग ने 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. 
जारी किया जा सकता है पूरा शेड्यूल. 

 

08:16 AM

CM Shivraj CM Bhupesh: 
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में रहेंगे आज सीएम शिवराज. 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल देश की राजधानी दिल्ली में रहेंगे. 

08:13 AM

Delhi News: 

कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक आज.
 दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद ये CWC की दूसरी बैठक है.
 पहली बैठक हाल ही में हैदराबाद में हुई थी.
आज की बैठक में हाल में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की रणनीति पर होगी चर्चा. 

 

 

Trending news