MP-Chhattisgarh News LIVE: कटनी दौरे पर CM मोहन, जीतू पटवारी आज पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2425947

MP-Chhattisgarh News LIVE: कटनी दौरे पर CM मोहन, जीतू पटवारी आज पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा

MP News Live Updates: आज 12 सितंबर दिन गुरुवार है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज कटनी दौरे पर रहेंगे. वहीं जीतू पटवारी आज पीसीसी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: कटनी दौरे पर CM मोहन, जीतू पटवारी आज पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 12 September 2024 LIVE: आज 12 सितंबर दिन गुरुवार है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज कटनी के दौरे पर रहेंगे. सीएम कटनी को बड़े विकास कार्यों की सौगात देंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज पीसीसी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे. वे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रभारियों से फीडबैक लेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

12 September 2024
21:16 PM

Raipur News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मंत्रियों को पूंजीगत व्यय में वृद्धि के लिए लिखा पत्र
साल 2024-25 के बजट के सिलसिले में पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पूंजीगत व्यय को निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनाए रखा जाए
वित्त मंत्री चौधरी ने लिखा है कि इससे विकास कार्यों और अर्थव्यवस्था की गति के लिए जरूरी है

20:36 PM

Baloda Bazar News:महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरी गाज
विभाग के 34 अधिकारी -कर्मचारियों को नोटिस जारी
आंगनबाड़ी अंतर्गत पोषण ट्रैकर ऐप में कमजोर प्रदर्शन के लिए कलेक्टर ने की कार्रवाई
नोटिस जारी कर जिला प्रशासन ने 3 दिवस के भीतर मांगा जवाब

20:11 PM

Niwari News: नाले में डूबने से युवक मौत
निवाड़ी जिले के बरुआ नाले में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत
नाला उफान पर होने के चलते फिसला में युवक

19:36 PM

Mahasamund News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे महासमुंद
जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारी ने किया स्वागत
बंद कमरे में भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक
भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्र प्रभारी बैठक में रहे मौजूद
वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदस्यता अभियान को लेकर सभी प्रभारी से की चर्चा
सदस्यता अभियान में भाजपा की सदस्यता बढ़ाने और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने दिया सुझाव

19:26 PM

Raipur News: 
रायपुर पुलिस ने कोटा इलाके में दबिश देकर 18 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त 
जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख 59 हजार रुपए
अवैध रूप से शराब को खपाने की फिराक में थे कोचिए
पुलिस ने दबिश देकर अनुराग सिंह राजपूत, तुलेश्वर धृतलहरे, हुकूमत खंडेलवाल और उमेश सोनी को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की बताई जा रही शराब
सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का मामला

18:44 PM

Indore News: महू जामगेट केस अपडेट
महू के जामगेट के मामले में पकड़ाए दो आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड
बाकी चार आरोपी अभी हैं फरार, जिनकी सर्चिंग जारी
पकड़ाए दोनों आरोपियों से पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
6 आरोपियों में से दो पर पहले से ही दर्ज है कई संगीन मामले

18:31 PM

Raipur News: CM साय ने की सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को गोदाम निर्माण को लेकर दिए निर्देश
समय पर पूर्ण हो जाएं गोदाम निर्माण के लंबित कार्य
पैक्स में माइक्रो एटीएम के माध्यम से ही हो धान उपार्जन का भुगतान
पैक्स में कंप्यूटरीकरण का काम जल्द पूर्ण करें
ग्राम पंचायतों को डेयरी, मत्स्य पालन और लघु वनोपज प्राथमिक सहकारी समितियों से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बना कर करे काम

18:12 PM

Raigarh News: 
रायगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी
NTPC लारा की पटरी से कोल यार्ड जा रही मालगाड़ी उतरी
रायगढ के टारपाली के पास हुआ हादसा, कोई जनहानि नहीं
NTPC के कोल ट्रांसपोर्टेशन एरिया की रेल लाइन में मालगाड़ी पटरी से उतरी
रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद
बोगियों को उठाकर ट्रैक सुधारने किया जा रहा है काम

17:55 PM

Vidisha News: छात्रावास में बच्चों को खिलाया जा रहा दूषित भोजन
सिरोंज के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में बच्चों को खिलाया जा रहा दूषित भोजन
- बच्चियों को परोसी जा रही सड़ी हुई और इल्ली युक्त सब्जी
- रसोईया और अन्य कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर की जाती है अधीक्षिका द्वारा मारपीट
- सीएम हेल्पलाइन और विधायक से कर्मचारियों ने की शिकायत

 

17:21 PM

Indore News:
आर्मी अधिकारी और महिला मित्र के साथ लूट और दुष्कर्म मामले में अपडेट
दो आरोपियों को किया न्यायालय में पेश
बाकी चार आरोपियों की तलाश जारी
महू के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायाधीश हर्ष ठाकुर के समक्ष किया पेश
6 बदमाशों ने मिलकर की थी आर्मी के अधिकारी और महिला मित्र के साथ लूट और दुष्कर्म 

17:03 PM

Balrampur News: बलरामपुर डकैती अपडेट
ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
पुलिस ने 2 करोड़ 85 लाख की ज्वेलरी और सात लाख रुपए कैश की डकैती का मामला किया दर्ज
डकैतों ने घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल और एक ग्राहक महिला का लूटे हुए मोबाइल को रास्ते में फेंका
पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाइल को किया बरामद
डकैतों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग -अलग टीमें भेजी गई झारखंड
रामानुजगंज थाने में FIR दर्ज

14:16 PM

MP News: अशोक नगर जिले के चंदेरी महारानी लक्ष्मीबाई राजघाट बांध के खुले गेट 
अशोक नगर जिले के चंदेरी महारानी लक्ष्मीबाई राजघाट बांध के खुले गेट. लगातार हो रही बारिश के चलते बांध प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से 14 गेट खोले गए. बांध प्रशासन द्वारा बांध से 2 लाख अस्सी हजार के करीब पानी की की जा रही निकासी. बांध में लगातार बढ़ रहा पानी का दबाव कम करने के लिए खोले गेट. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का सड़क से टूटा संपर्क.

13:38 PM

Raipur News: बढ़ती सीमेंट की कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
​बढ़ती सीमेंट की कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन. राजीव गांधी चौक में जिला स्तरीय प्रदर्शन शुरू. सीमेंट की बोरिया सामने रख कांग्रेस कर रही प्रदर्शन. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में हो रहा प्रदर्शन. सीमेंट की दाम कम करने की कांग्रेस कर रही है मांग.

12:36 PM

Morena News: डेम हुआ ओवरफ्लो
​मुरैना में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण कुतवार डेम हुआ ओवरफ्लो, कुतवार डैम के 9 गेट खोले गए, डेम से निकाला जा रहा है 15 हजार क्युसेक पानी. एक दर्जन से अधिक गांव में किया गया है अलर्ट जारी. डेम के गेट खोलकर निकाला जा रहा पानी. आसन नदी पर बना है कुतवार डेम. डेम खोलने के बाद निचले इलाकों के कई गांव में अलर्ट जारी.

11:32 AM

MP News: ग्वालियर में भारी बारिश से बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना की मदद
​ग्वालियर में भारी बारिश से बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना की मदद ली गई. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए हैदराबाद से विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर रवाना. सेंकरा और डबरा फंसे लोगों को हैलीकॉप्टर जरिए किया जाएगा एयरलिफ्ट. तीन हैलीकॉप्टर भी सेंकरा के लिए रवाना. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रख रहे हैं राहत व बचाव कार्यों पर नजर.

11:04 AM

Durg News: दुर्ग में फिर हुई चाकू बाजी
​दुर्ग में फिर हुई चाकू बाजी.दो भाइयों ने मिलकर की एक युवक की हत्या. आपसी रंजिश और पुराने विवाद के कारण की गई हत्या. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मिलपारा का मामला.

10:55 AM

Datia News: दीवार गिरने से दबे सात लोग 
​दतिया के खलकापुरा मोहल्ले में पुरानी दीवार गिरने से एक कच्चे मकान में 7 लोग दब गए है. जबकि दीवार का मलवा दो लोगों के ऊपर गिरने से वह घायल हुए हैं. राहतकार्य के बाद जिला प्रशासन ने मामले में दबे तीन लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया है. चार और मलवे के नीचे दबे हुए हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

10:10 AM

MP News: भारी बारिश के कारण स्कूलों का अवकाश घोषित
​श्योपुर में भारी बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश. जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 8वी तक अवकाश घोषित. जारी आदेश के अनुसार 12 सितंबर को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित

09:26 AM

Morena News: मुरैना में आज  स्कूलों में छुट्टी
​ग्वालियर और चंबल अंचल में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते सभी जगह सड़के जलमग्न हो गई है. शहर की सड़कों में जलभराव के चलते बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहै है. वहीं ग्वालियर तिगरा डैम के साथ गेट खोले गए जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थितियां दिखाई दे रही है. वहीं मुरैना के पगारा डैम के भी सभी गेट खोले गए इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा मुनादी पिटबा दी गई है. प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ जैसे हालातो पर निगरानी रखी जा रही है. लगातार बारिश के चलते ग्वालियर और मुरैना में आज कलेक्टरो द्वारा नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों की छुट्टी भी कर दी गई है.

09:20 AM

MP News: बारिश के हालातों के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक
​एमपी में बारिश बाढ़ के हालातों के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक. सुबह10:00 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में बैठक. अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों की होगी समीक्षा.

 

08:45 AM

Raipur News: कोयला घोटाला मामला
कोयला घोटाले में जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी का बड़ा आरोप. ACB चीफ अमरेश मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप. वकील के माध्यम से जज को लिखे पत्र में कहा- जेल अधीक्षक के चेंबर में एसीबी चीफ ने बुलाया और धमकी दी. भूपेश बघेल का नाम लेने दबाव बनाया. बघेल का नाम नही लिया तो परिवार को फंसाने दी धमकी. 

08:10 AM

Raipur News:  आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहा पोषण अभियान
​छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहा पोषण अभियान. लगभग 52 हजार आंगनबाड़ी केंद्र में चलाया जा रहा अभियान. एनीमिया और कुपोषण मुक्त छग बनाने चल रहा है अभियान. महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति दी जा रही समझाइश. आज से आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू होगा वजन त्योहार. बच्चों के वजन में बढ़ोतरी को मापने के साथ चल रहा है जागरूकता कार्य.

07:28 AM

MP News: अशोकनगर स्कूलों में छुट्टी का घोषित
​अशोकनगर जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया फैसला. समस्त शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक रहेगा अवकाश. साथ में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश घोषित. शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और साहिका अपने को सुरक्षित रखते हुए यथावत अपने कर्तव्य स्थल पर रहेंगे उपस्थित. देर रात कलेक्टर ने जारी किया आदेश.

07:23 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिन बारिश की तीव्रता में कमी
​छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिन बारिश की तीव्रता में कमी की संभावना. प्रदेश में दो तीन दिन भारी बारिश के आसार नहीं. राज्य में सक्रिय सिस्टम मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा जिसके चलते छत्तीसगढ़ में अब भारी बारिश से राहत की संभावना. हालांकि प्रदेश कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान. राजधानी में भी गरज चमक के साथ बारिश के संकेत.

07:22 AM

Bhopal News: जीतू पटवारी आज पीसीसी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज पीसीसी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे. उप चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रभारियों से फीडबैक लेंगे. एमपी के बुधनी और विजयपुर में उप चुनाव होना है. एक कांग्रेस तो एक भाजपा की है सीट. रावत से हिसाब बराबर करने की बनेगी रणनीति कांग्रेस की.

06:55 AM

Katni News: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का कटनी दौरा
​मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का कटनी दौरा. सीएम आज कटनी को देंगे बड़ी विकास कार्यों की सौगात. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कल कटनी में माइक्रो इरिगेशन परियोजना की सौगात देंगे.

Trending news