MP-Chhattisgarh News LIVE: MP में आज हाईवे जाम कर प्रदर्शन करेंगे सरपंच! भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव में शामिल होंगे CM मोहन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2477229

MP-Chhattisgarh News LIVE: MP में आज हाईवे जाम कर प्रदर्शन करेंगे सरपंच! भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव में शामिल होंगे CM मोहन

MP News Live Updates: आज 18 अक्टूबर दिन शुक्रवार है.भोपाल में चल रहे दो दिवसीय माईनिंग कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन शामिल होंगे. साथ ही एमपी में सरपंच हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: MP में आज हाईवे जाम कर प्रदर्शन करेंगे सरपंच! भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव में शामिल होंगे CM मोहन
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 18 October 2024 LIVE: आज 18 अक्टूबर  दिन शुक्रवार है. आज एमपी में सरपंच हाईवे जाम कर प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि 23000 सरपंच मैदान में होंगे. सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 18 अक्टूबर को पूरे मप्र में सरपंच प्रदर्शन करेंगे. वे अपने-अपने क्षेत्रों में हाईवे जाम करेंगे. 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे गए हैं. हमारा जाम दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में हो रहे दो दिवसीय माइनिंग कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

18 October 2024
13:02 PM

Chhattisgarh News: प्रत्याशी चयन की कवायद में कांग्रेस
​प्रत्याशी चयन की कवायद में कांग्रेस.आज भी राजीव भवन में होगी दो बैठकें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बैठक में रहेंगे मौजूद. बूथ प्रभारियों और सीनियर नेताओं की होगी बैठक.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- कार्यकर्ताओं और सीनियर नेताओं से चर्चा कर कैंडिडेट पर निणर्य लेंगे, कार्यकर्ताओं के मंशा के मुताबिक ही प्रत्याशी होगा.

12:30 PM

MP News: उपचुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूर्ण
​सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूर्ण, बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए लगभग 2000 शासकीय कर्मचारीयों की ड्यूटी लगाई जाएगी, चुनाव के लिए बुधनी विधानसभा को लगभग 40 सेक्टर में बांटा गया है सभी सेक्टरों में सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी है, यह सभी प्रभारी चुनाव तक मॉनिटरिंग करेंगे.

12:27 PM

Khargone Video: सड़क किनारे मिला नवजात
​खरगोन जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के गोगावां थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर-लाखी रोड के किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु को फेंक दिया गया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

11:24 AM

Bhopal News: 4 साल की मासूम से दरिंदगी मामले की जांच के लिए SIT गठित
​राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में अब SIT जांच करेंगी. ACP महिला अधिकारी SIT को लीड करेंगी. मामले में जल्द जांच के लिए SIT अब पूरे मामले इंवेस्टिगेट करेगी. मासूम जिस घर मे कोचिंग जाती थी उसी घर का है आरोपी.

 

 

 

10:10 AM

Chhattisgarh News: अंधविश्वास से दो युवक की मौत का मामला
अंधविश्वास से दो युवक की मौत का मामला, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम.सभी पहलुओं की कर रही है जांच, अन्य चार हैं जिला अस्पताल में भर्ती. एक ही परिवार के छः लोग कर रहे थे मंत्रोच्चार के साथ साधना, उज्जैन के उमाकांत की तस्वीर रखकर कर रहे थे साधना,ग्राम में दहशत का माहौल.

09:55 AM

Chhattisgarh News: कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन 20 अक्टूबर को रायपुर में
​कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन 20 अक्टूबर को रायपुर में. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर होगा कार्यकर्ता सम्मेलन. 20 अक्टूबर को ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का है प्रस्तावित रायपुर दौरा. चुनाव समिति की बैठक में शामिल हो सकते हैं पायलट. उम्मीदवार के नाम का ऐलान उसके बाद.

09:32 AM

Khargone News: गरबा रास का कार्यक्रम
​गुजरात के प्रसिद्ध भजन गायक और पद्मश्री अवॉर्ड से अलंकृत हेमंत चौहान ने मां भवानी के गरबों की प्रस्तुति दी. देर रात तक चले गरबा रास. अब तक 9 हजार धार्मिक भजन गा चुके है.मीडिया से चर्चा में बोले- फुलहड़ता और रीमिक्स कुछ समय का जादू. सनातन की डोर पकड़कर धार्मिक भजनों के अलावा कुछ नही गाया.

08:37 AM

Ujjain News: महाराष्ट्र CM के बेटे ने परिवार संग गर्भगृह में किया प्रवेश
​मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगातार नियमों का उल्लंघन हो रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन किए. जबकि मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा रखी है. यह घटना दर्शाती है कि मंदिर में वीआईपी संस्कृति हावी है और आम श्रद्धालुओं के लिए नियम सख्त हैं.

08:24 AM

Kanker News: नेशनल हाईवे 30 में कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिडंत
नेशनल हाईवे 30 में कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिडंत, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत, एक युवक गंभीर रुप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज़. दोनों युवक माकड़ी सिंगराय गांव के निवासी हैं. बीती रात की घटना. जांच में जुटी पुलिस.

 

 

07:15 AM

Chhattisgarh News: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन आज से
​रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन आज से. 25 अक्टूबर तक होगा नामांकन दाखिल. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण में होगा मतदान. 23 नवंबर को रायपुर दक्षिण उपचुनाव के आएंगे नतीजे. चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की पांच कंपनी होगी तैनात. 2 लाख 70 हजार 936 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग. रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 253 मतदान केंद्र.

07:00 AM

MP News: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज भोपाल में
​भोपाल में चल रहा दो दिवसीय माईनिंग कॉन्क्लेव मैं शामिल होंगे मुख्यमंत्री.देश विदेश से पहुंचे निवेशक से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव करेंगे चर्चा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज 18 अक्‍टूबर को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सक्रिय सदस्यता ग्रहण करायेंगे.

06:58 AM

Bhopal News: आज एमपी में सरपंच करेंगे हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन
​आज 18 अक्टूम्बर को प्रदेशाध्यक्ष का दावा है 23000 सरपंच मैदान में होंगे.मध्य प्रदेश में सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 18 अक्टूम्बर को पूरे एमपी में सरपंच प्रदर्शन करने वाले है. अपने अपने क्षेत्रों में हाईवे जाम करेंगे. 2 अक्टूम्बर को ज्ञापन राष्ट्पति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को दे चुके है.

Trending news