MP-Chhattisgarh News LIVE: रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर BJP ने बुलाई बैठक, दमोह में करवा चौथ की रात पति ने की पत्नी की हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2481219

MP-Chhattisgarh News LIVE: रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर BJP ने बुलाई बैठक, दमोह में करवा चौथ की रात पति ने की पत्नी की हत्या

MP News Live Updates: आज 21 अक्टूबर दिन सोमवार है. छत्तीसगढ़ में आज पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर BJP ने बुलाई बैठक, दमोह में करवा चौथ की रात पति ने की पत्नी की हत्या
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 21 October 2024 LIVE: आज 21 अक्टूबर  दिन सोमवार है. छत्तीसगढ़ में पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका शामिल होंगे. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम चतुर्थ वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में होगा. वहीं लोहारीडीह मामले में कांग्रेस आज बड़ा प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

21 October 2024
13:27 PM

Chhattisgarh News: गैंगस्टर अमन साव को फिर से रिमांड पर लेगी पुलिस
गैंगस्टर अमन साव को फिर से रिमांड पर लेगी पुलिस. दोबारा पूछताछ के लिए लेगी रिमांड पर. रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने दी जानकारी. अमन साव और लॉरेंस विश्नोई गैंग में कोई सीधा कनेक्शन नही मिला. लेकिन कुछ शूटर्स दोनो गैंग के लिए काम करते है. मॉडस अपरॉडी पता करने की कोशिश की जा रही है. अमन साव के साथ लगभग 18 और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है.

12:01 PM

Kawardha News: कवर्धा जिले में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर
​कवर्धा जिले में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कवर्धा राजनांदगांव रोड पर खड़ी ट्रक में जा घुसे तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक, मौके पर 1 युवक की हुई दर्दनाक मौत, दूसरा इलाज के दौरान दम तोड़ा.

12:01 PM

Kawardha News: कवर्धा जिले में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर
​कवर्धा जिले में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कवर्धा राजनांदगांव रोड पर खड़ी ट्रक में जा घुसे तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक, मौके पर 1 युवक की हुई दर्दनाक मौत, दूसरा इलाज के दौरान दम तोड़ा.

10:45 AM

Chhattisgarh News: रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
​रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर. कांग्रेस आज शाम तक प्रत्याशी की करेगी घोषणा. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा- कांग्रेस पार्टी दमदारी के साथ रायपुर दक्षिण का चुनाव लड़ेगी. सभी वरिष्ठ नेताओं को वार्डों की भी जिम्मेदारी दी गई है. पार्षदों, छाया पार्षदों को भी जिम्मेदारी दे दी गई है. आज शाम तक प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी.

10:43 AM

Balaghat News: पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस
​बालाघाट-पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस. देश सेवा में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को दी गई श्रद्धांजलि. शहीद जवानों के परिजनों को शाल और श्रीफल देकर किया गया सम्मानित.सांसद भारती पारधी, आईजी संजय सिंह, एसपी नगेन्द्र सिंह, कलेक्टर मृणाल मीना, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित शहीदों के परिजन रहे मौजूद.

 

 

09:10 AM

MP News: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर सरकार दे सकती है बड़ी सौगात
​मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर सरकार दे सकती है बड़ी सौगात.मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर महंगाई भत्ता बढ़ाने की योजना.4 फ़ीसदी तक बढ़ाया जा सकता है महंगाई भत्ता, महंगाई भत्ता फिलहाल 46 प्रतिशत है, जबकि केंद्र ने इसे 53 प्रतिशत किया.प्रदेश में सात लाख से अधिक नियमित के साथ निगम, मंडल के कर्मचारी सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.

09:10 AM

Chhattisgarh News: रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने बुलाई बैठक
​रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने बुलाई बैठक. आज दोपहर 3 बजे एकात्म परिसर में बुलाई गई बैठक. मंडल से लेकर वार्ड और बूथ स्तर पर बीजेपी करेगी बैठक. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित सौंपी जाएगी जिम्मेदारी. बैठक में आगे की रणनीति पर की जाएगी चर्चा. दक्षिण उपचुनाव को लेकर तैयार की जाएगी कार्ययोजना. बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर जिले के सभी विधायक के साथ दक्षिण विसभा प्रत्याशी सुनील सोनी भी रहेंगे मौजूद.

08:40 AM

MP News: एमपी बीजेपी संगठन चुनाव से पहले दिल्ली में मंथन आज
​आज संगठन चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लेंगे बैठक. नड्डा की क्लास 7 घंटे तक चल सकती है. एमपी से बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे. संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी विवेक शेजवलकर और चारों सह चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. संगठन चुनाव की गाइडलाइन और डेडलाइन होगी तय. एमपी सदस्यता अभियान पर भी चर्चा होगी. भाजपा के एमपी के नए कैप्टन की तैयारी. आज दिल्ली में 11बजे बैठक होगी.

08:02 AM

Raipur News: शहीद जवान का पार्थिव शरीर रायपुर से दुर्ग के लिए रवाना
​शहीद जवान का पार्थिव शरीर रायपुर से दुर्ग के लिए रवाना. देर रात लाया गया था रायपुर एयरपोर्ट. लेह लद्दाख में आक्सीजन की कमी के कारण हुआ था शहीद. दुर्ग के कोड़िया गांव का रहने वाला था जवान उमेश साहू. आज गृह ग्राम कोड़िया में होगा अंतिम संस्कार.

07:45 AM

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
​9 बजे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शहीद स्मारक पुलिस लाइन उज्जैन पहुंचेंगे जहां पुलिस शहीद स्मृति दिवस परेड में शामिल होंगे. 11:15 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल पहुंचेंगे.शाम 7:00 बजे वीसी के माध्यम से IRCAD INDIA का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में सहभागिता. 8:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मानस उद्यान गुफा मंदिर के पास लालघाटी पहुंचेंगे जहां महर्षि वाल्मीकि जयंती पखवाड़े का समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

07:05 AM

Chhattisgarh News: 22 से 25 अक्टूबर तक होगा एग्री कार्निवल का आयोजन 
​22 से 25 अक्टूबर तक होगा एग्री कार्निवल का आयोजन. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में होगा कार्निवल का आयोजन. राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का होगा आयोजन. 23 अक्टूबर को सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल. कृषि मंत्री रामविचार नेताम करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता.विवि में कृषि प्रदर्शनी का होगा आयोजन. कार्यक्रम में विधायकगण सहित बड़ी संख्या में कृषक होंगे शामिल.

06:43 AM

Chhattisgarh News: पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम का आयोजन आज
​पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम का आयोजन आज. सीएम विष्णुदेव साय और राज्यपाल रामेन डेका होंगे कार्यक्रम में शामिल. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी साथ रहेंगे मौजूद. चौथी वाहिनी छग सशस्त्र बल परिसर में होगा कार्यक्रम. शहीद पुलिस कर्मियों के नामावली का वाचन और श्रद्धांजलि उद्बोधन होगा. राज्यपाल शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों से भी करेंगे मुलाकात.

06:43 AM

Damoh News: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
​बीती रात जब पूरा देश करवा चौथ मना रहा था और महिलाएं आस्था और विश्वास के साथ व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थीं, उसी रात एमपी के दमोह में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना दमोह बस स्टैंड की है जहां बस चालक की पत्नी उसे करवा चौथ की पूजा के लिए घर बुलाने आई थी, तभी महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर गुस्साए पति ने बस स्टैंड पर ही सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी गीता पर हमला कर दिया.

Trending news