MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में आज BJP की बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2532757

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में आज BJP की बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी

MP News Live Updates: आज 27 नवंबर दिन बुधवार है. बीजेपी ने आज भोपाल में बड़ी बैठक बुलाई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में आज BJP की बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 27 November 2024 LIVE: आज 27 नवंबर दिन बुधवार है. आज भोपाल में भाजपा ने बड़ी बैठक बुलाई है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य ने इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी तैयार की है. इस नीति को जल्द ही राज्य में लागू किया जाएगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

27 November 2024
08:08 AM

MP News: मुरैना ब्लास्ट मामले में सरकार ने किया मुआवजा का ऐलान
​मुरैना ब्लास्ट मामले में सरकार ने किया मुआवजा का ऐलान. मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे 2 -2 लाख रुपए. घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख.

07:55 AM

Raipur News: मंदिर हसौद इलाके में युवक की हत्या
​राजधानी रायपुर से सटे मंदिर हसौद इलाके में युवक की हत्या. धारदार हथियार से हमला कर की गई हत्या. खाली पड़े प्लाट में हत्या कर 10 फीट घसीट कर झाड़ियों में फेंका शव. लकड़ी इकट्ठा करने गई महिलाओं ने बॉडी देख पुलिस को दी सूचना. मृतक की पहचान मध्यप्रदेश सीधी निवासी रमेश काल पिता छोटे काल के रूप में हुई. अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला.

07:25 AM

CGPSC Recruitment 2024: CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
​छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा-2024 का नोटिफिकेशन जारी. 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक भरे जाएँगे ऑनलाइन आवेदन. कुल 246 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी. 9 फ़रवरी 2025 को 2 चरणों में होगी प्रारंभिक परीक्षा. 26 से 28 जून तक होगी मुख्य परीक्षा. 17 सेवाओं CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

06:50 AM

MP News: भाजपा ने आज बुलाई बड़ी बैठक
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक में मंत्री, सांसद,विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी जिलाध्यक्ष जिला प्रभारी भी रहेंगे मौजूद. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डे, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्म प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा करेंगे संबोधित. बैठक में भाजपा संगठन में होने वाले चुनाव की तारीख का हो सकती तय.

06:49 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य ने तैयार की इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी
मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य ने तैयार की इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी. राज्य में जल्द लागू होगी यह पॉलिसी. छत्तीसगढ़ होगा देश का दूसरा राज्य. जहां लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी. अभी तक देश के एक मात्र राज्य केरल में लागू है यह पॉलिसी. पॉलिसी के लागू होने से राज्य में वनों का संवर्धन, जल स्त्रोतों का संरक्षण, मिट्टी का कटाव रोकने के साथ ही जैव विविधता को मिलेगा बढ़ावा.

Trending news