MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होंगे सीएम मोहन, एमपी में बढ़ने लगी ठंड, पढ़ें लाइव खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2499496

MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होंगे सीएम मोहन, एमपी में बढ़ने लगी ठंड, पढ़ें लाइव खबरें

MP News Live Updates: आज 4 नवंबर दिन सोमवार है. छत्तीसगढ़ में आज से तीन दिवसीय राज्योत्सव शुरू हो रहा है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होंगे सीएम मोहन, एमपी में बढ़ने लगी ठंड, पढ़ें लाइव खबरें
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 4 November 2024 LIVE: आज 4 नवंबर दिन सोमवार है. छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में आज तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ हो रहा है. पहले दिन मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव आज झारखंड और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार भी करेंगे. इसके अलावा एमपी में ठंड बढ़ने लगी है. रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

04 November 2024
14:20 PM

Rajnadgaon News:  यात्रियों के लिए खुशशबरी
दीपावली के बाद आने वाले छठ त्यौहार को लेकर राजनादगांव से बिहार जाने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है. बिहार प्रदेश के बड़ी तादाद में निवासी राजनादगांव जिले में भी निवास करते है ऐसे में साल में पढ़ने वाले सबसे बड़े त्यौहार छठ पूजा के लिए अपने प्रदेश में अपने परिवार के बीच पहुंचना चाहते है. राजनादगांव रेल्वे स्टेशन में बिहार जाने वाले यात्री बड़ी तादाद में यात्री देखें जा रहे है. रेलवे ने भी देश भर में करीब ढाई सौ से ज्यादा ट्रेनों का इंतजाम किया है .

13:45 PM

Chhattisgarh News: रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली. युवक पर देसी कट्टा से फायरिंग करने की खबर. आरोपी मौके से फरार. घायल को इलाज के लिए मेकाहारा ले जाया गया. पुरानी रंजिश के चलते की गई फायरिंग. गंज थाना क्षेत्र का मामला.

13:05 PM

Balaghat News: सीआरपीएफ से निलंबित जवान ने अपनी ही पत्नी की हत्या
सीआरपीएफ से निलंबित जवान ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर की हत्या, मृतिका पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. हत्या के बाद पति ने किया कोतवाली थाना में किया आत्मसमर्पण. पारिवारिक विवाद बताई जा रही हत्या की वजह.

 
11:40 AM

Chhattisgarh News: एमएचए ने की केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा
​एमएचए ने की केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की घोषणा. इस बार सबसे अधिक पदक छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों जवानों को. छग के 181 अधिकारी जवान पदक से होंगे सम्मानित. एडीजी विवेकानंद सिन्हा, रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा, sp विजय पांडे,एसपी आई के एलेसेला एनकाउंटर स्पेसलिस्ट लक्ष्मण केवट समेत निरीक्षक,उप निरीक्षक, एएसआई,हवलदार और आरक्षक को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री का पदक. सबसे अधिक जवान कांकेर नक्सल मुठभेड़ मामले में होंगे सम्मानित.केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जारी की सूची.

11:23 AM

 Almora News: अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा
​अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां के थाना सल्ट में रूपी रोड पर मार्चुला के पास एक बस खाई में जा गिरी. एसडीआरएफ, दमकल और आसपास के सभी थानों की फोर्स मौके पर भेजी गई है.

11:20 AM

Sehore News: सीहोर में बड़ा हादसा
​सीहोर जिला मुख्यालय के सैकड़ा खेड़ी जोड़ के पास में भोपाल इंदौर राजमार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कार ने कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज भोपाल में जारी है. कार में सवार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कार चालक को अचानक नींद आ गई थी और झपकी लग गई थी जिसके कारण यह हादसा हो गया.

10:27 AM

Gwalior News: बेखौफ हिस्ट्रीशीटर गुंडे की गुंडागर्दी
​दीपावली पर शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चार साथियों के साथ मिलकर की गुंडागर्दी. घर में घुसकर की मारपीट, पत्थरबाजी और तोड़फोड़. हिस्ट्रीशीटर बदमाश का वीडियो हुआ वायरल. युवक ने थाने में की शिकायत. पुलिस ने किया चारों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज. जनकगंज थाना क्षेत्र के लोहागढ़ की घटना.

09:35 AM

Gariaband News: घटारानी मंदिर में पहुंचा जंगली भालू
घटारानी मंदिर में पहुंचा जंगली भालू. भालू को देखने उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़. भोजन की तलाश में घटारानी पहुंचा था जंगली भालू. सूचना पर वन विभाग पहुंचा मौके पर. भालू को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा.

09:15 AM

MP News: सरकार के अलावा परिसीमन की तैयारी में जुटी कांग्रेस
​सरकार के अलावा परिसीमन की तैयारी में जुटी कांग्रेस.लोकसभा-विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन को लेकर कांग्रेस ने बनाई कमेटी.राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को बनाया कमेटी अध्यक्ष.कमेटी के 5 नेताओं को दी गई जिम्मेदारी.जिलों में भी बनाई जाएगी समितियां.परिसीमन के दौरान आयोग के समक्ष पार्टी के तर्कों को रखने के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी.जनगणना के हिसाब से सरकार कराएगी परिसीमन.विधानसभा- लोकसभाओं की सीमाओं में होगा परिवर्तन.

08:45 AM

Indore News: इंदौर में भयानक सड़क हादसा
​इंदौर में भयानक सड़क हादसा, कंटेनर में घुसी अनियंत्रित कार, एक की मौत तीन गंभीर घायल, प्राथमिक जानकारी में वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ, टेक्नोलॉजी के थे सभी 6 युवक, रेंट पर कार लेकर जा रहे थे भोपाल.

08:03 AM

Chhattisgarh News: रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर EVM की कमीशनिंग का काम होगा कल
​रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर EVM की कमीशनिंग का काम होगा कल. सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में तैयारियां हुई पूरी. 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी EVM की कमीशनिंग. सभी अभ्यर्थियों से कमीशनिंग प्रक्रिया का अवलोकन करने की अपील. सभी मशीनों में मत डालकर किया जाएगा मॉकपोल.

08:00 AM

MP News: राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स होगा गठित
​10 हाथियों की मौत के बाद मोहन सरकार का फैसला, राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स होगा गठित, वन क्षेत्र में निगरानी की कमी के लिए फील्ड डायरेक्टर और प्रभारी एसीएफ का निलंबन. हाथी- मानव सहअस्तित्व सुनिश्चित करने बनेंगे "हाथी मित्र" जिन जिलों के वन क्षेत्रों में हाथी अधिक, वहां चलेगा जन-जागरूकता अभियान, फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की होगी व्यवस्था.केंद्र सरकार का सहयोग लेंगे, राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिसेस अपनाएंगे,जनहानि प्रकरण में 8 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रूपये देने का लिया निर्णय.

07:11 AM

Raipur News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ
​मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ. नवा रायपुर में राज्योत्सव का रंगारंग आयोजन.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री राज्योत्सव में शामिल होने दोपहर 3.40 बजे पहुंचेंगे रायपुर एयरपोर्ट. मुख्यमंत्री डॉ.यादव संध्या 6 बजे राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे और शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल. शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 7.50 बजे राज्योत्सव स्थल से एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना.. एयरपोर्ट से भोपाल के लिए होंगे रवाना.

06:55 AM

Chhattisgarh News: 5 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा बस्तर ओलंपिक का आयोजन
​5 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा बस्तर ओलंपिक का आयोजन. गृह विभाग व खेल विभाग करेगा बस्तर ओलंपिक का आयोजन. संभाग स्तरीय विजेता होंगे बस्तर की यूथ आइकॉन. नक्सली हिंसा में दिव्यांग व्यक्तियों और आत्मा समर्पित नक्सलियों के लिए भी खेल स्पर्धाएं होंगी आयोजित. एक लाख 65 हजार युवा प्रतिभागी ने कराया पंजीयन. 400 मी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट डिस्कस थ्रो जैसी खेल स्पर्धाओं का होगा आयोजन.

Trending news