LPG Latest Price: एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट, 135 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1204010

LPG Latest Price: एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट, 135 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

जून महीने का पहला दिन आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. देश की प्रमुख गैस कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 135  रुपये की की भारी कटौती की है. 

सांकेतिक फोटो

LPG Price 1 June: जून महीने का पहला दिन आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. देश की प्रमुख गैस कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 135 रुपये की की भारी कटौती की है. 19 किलो वाला सिलेंडर 130.50 रुपये से 135 रुपये तक सस्ता हो गया है और इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की भी कीमत 327.00 रुपये घटा दी गई है. इसकी नई दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं.

बता दें कि इंडेन का LPG गैस सिलेंडर आज से 135 रुपये सस्ता हो गया है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है. 14.2 किला वाला घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न महंगा, मतलब इसका दाम 19 मई के हिसाब से ही मिलेगा.

मई में बढ़े थे घरेलू LPG सिलेंडर के दाम
गौरतलब है कि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने वाला था. घरेलू सिलेंडर के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और फिर उसके बाद 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़त हुई थी.

Trending news