Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2644815
photoDetails1mpcg

Photos: पचमढ़ी में फरवरी का आखिरी हफ्ता होगा बेहद खास, इस दिन से लगेगा महादेव मेला

Pachmarhi Mahadev Fair: पचमढ़ी में महादेव मेला लगने की तारीख तय हो गई है. यह मेला हर साल शिवरात्रि के आयोजन पर लगता है. 

महादेवा मेला

1/6
महादेवा मेला

मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में इस बार 17 से 26 फरवरी तक महादेव मेला आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है, प्रशासन की तरफ से इसकी बैठकें भी हो चुकी हैं. 

चौरागढ़ मंदिर

2/6
चौरागढ़ मंदिर

दरअसल, पचमढ़ी में धूपगढ़ चोटी पर भगवान महादेव के चौरागढ़ मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि का खास आयोजन होता है, चौरागढ़ मंदिर में हर साल महादेव मेला के आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. 

मंदिर की सजावट

3/6
मंदिर की सजावट

महादेव मेला के आयोजन को लेकर को पचमढ़ी में सभी मंदिरों में तैयारियां हो रही है, जहां सभी मंदिरों की सजावट होने लगी है. जहां चौरागढ़, बड़ा महादेव और जटा शंकर मंदिर में भी सजावट शुरू हो गया है.

पर्यटन

4/6
पर्यटन

फरवरी का मौसम भी पचमढ़ी में शानदार होता है, क्योंकि इस समय न तो भीषण ठंड होती है और न ही तेज गर्मी, हल्की ठंड के साथ खुशनुमा मौसम होता है, ऐसे में इस मौसम में भी पर्यटक जमकर आते हैं. 

पर्यटक

5/6
पर्यटक

महादेव मेले में इस साल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. इस बार महादेव मेले में चार से पांच लोगों के आने की उम्मीद है. जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

पचमढ़ी

6/6
पचमढ़ी

पचमढ़ी में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस साल भी बड़ी संख्या में ठंड के मौसम में भी पर्यटक पहुंचे थे, जबकि अब समर वेकेशन की तैयारियां भी यहां शुरू होने लगी हैं.