मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे शील नागू, इस दिन से संभालेंगे कार्यभार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2258688

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे शील नागू, इस दिन से संभालेंगे कार्यभार

MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमठ रिटायर हो रहे हैं, उनकी जगह पर शील नागू मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे. 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

MP High Court Chief Justice: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस शील नागू होंगे, वह रवि मलिमठ की जगह लेंगे. बता दें कि वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमठ 24 मई को रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में उनकी जगह शील नागू लेंगे, वह 25 मई से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगे. मध्य प्रदेश विधि मंत्रालय की तरफ से उनकी नियुक्ति की सूचना जारी कर दी गई है. 

कौन है शील नागू 

मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस शील नागू का जन्म 1 जनवरी, 1965 को हुआ था. उन्होंने जबलपुर में मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय में सिविल और संवैधानिक पक्षों पर अभ्यास किया था. वह 27 मई 2011 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और 23 मई 2013 में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए थे. वह हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में भी न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं. जबकि 29 अक्टूबर 2021 तक प्रिंसिपल सीट-जबलपुर में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गए थे. जबकि अब वह 25 मई से मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

fallback

बता दें कि नए चीफ जस्टिस शील नागू रवि मलिमठ की जगह लेंगे. उन्होंने  27 अक्टूबर 2021 को जिम्मेदारी संभाली थी, जिसके बाद से अब तक के कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं. उनका कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः MP NEWS: रानगिर में बनेगा देवी लोक, अद्भुत है मां के दरबार की कहानी

Trending news