कूनो में फिर गूंजी किलकारियां; निर्वा ने दिया 4 शावकों को जन्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2531222

कूनो में फिर गूंजी किलकारियां; निर्वा ने दिया 4 शावकों को जन्म

MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां पर मादा चीता निर्वा ने शावकों को जन्म दिया है, जिस पर सीएम मे खुशी जताई है.

कूनो में फिर गूंजी किलकारियां; निर्वा ने दिया 4 शावकों को जन्म

MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि मादा चीता निर्वा ने चार शावकों को दिया जन्म दिया है. इन शावकों को मिलाकर कूनों में अब चीतों की संख्या बढ़ाकर 28 हो गई है। इनमें से 16 शावक शामिल हैं, चीता प्रोजेक्ट के लिए इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है,हालांकि कूनो प्रबंधन ने आधिकारिक तौर पर कोई पोस्ट नहीं किया है, ये जानकारी सीएम मोहन यादव ने एक्स पर दी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए ये बात लिखी है. 

सीएम ने किया ट्वीट 
प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गूंजी किलकारियां, कूनो में आईं खुशियां, आज चीता प्रोजेक्ट को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है, हमारे 'चीता स्टेट' मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता 'निर्वा' ने शावकों को जन्म दिया है, जल्द ही वन विभाग शावकों की संख्या की पुष्टि करेगा, चीता प्रोजेक्ट के संरक्षण में सम्मिलित सभी वन्यकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं, आप निरंतर अपने समर्पित प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकी संतुलन में अपना योगदान सुनिश्चित करते रहें. 

गायब हुई थी निर्वा 
पिछले साल अगस्त महीने में मादा चीता निर्वा गायब हो गई थी. उसकी तलाश में 100 से ज्यादा लोग लगे हुए थे.  जो कूनो के क्षेत्र में पैदल सर्चिंग पार्टियों के अलावा 2 ड्रोन टीम भी ढूंढने का अभियान चला रहे थे, लगातार कर्मचारी मेहनत कर रहे थे, निर्वा को राष्ट्रीय उद्यान के धोरट परिक्षेत्र इलाके में उसे देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके से मादा चीता को पकड़ा था. पकड़ने के बाद उसे बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया है. हेल्थ चेकअप में वो निरवा पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई थी. सीसीएफ उत्तम शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी थी. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news