Today Horoscope 4 February 2024: आज 4 फरवरी, रविवार को माघ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. रविवार को विशाखा नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग रहेगा, जिसका लाभ सभी 12 राशियों के जातकों को होगा. जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है. पढ़िए आज का राशिफल-
मेष- आपके लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा. लंबे समय से अधूरे पड़े काम आज पूरे हो सकते हैं. अचानक धन लाभ होगा. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापारियों को लाभ होगा.
वृष- आज दिनभर पॉजिटिव रहेंगे. मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा. किसी खास से मुलाकात हो सकती है. कोई नई योजना शुरू कर सकते हैं. मनपसंद भोजन खाने को मिल सकता है.
मिथुन- आपका आज का दिन अच्छा रहेगा. आप अपने आसपास का माहौल खुशनुमा रखेंगे. कारोबारियों को धन लाभ होने की संभावना है. नई प्रॉपर्टी पर निवेश कर सकते हैं.
कर्क- आज आप बहुत खुश रहेंगे. रुका हुआ धन वापस आ सकता है. आप खुद को बेहतर बनाने की ओर आगे बढ़ेंगे. आपको पार्टनर की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.
सिंह- आपका आज का दिन मिला-जुला रहेगा. नौकरीपेशा लोगों से कोई चूक हो सकती है, जिससे आपको बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या- आज आपको पूर्व में की गई मेहनत का लाभ मिलेगा. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.आपको धन लाभ हो सकता है. कारोबियों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.
तुला- आपके लिए दिन खुशनुमा होगा. करियर में आगे बढ़ने के लिए आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. पार्टनर के साथ चल रही अनबन खत्म हो सकती है.
वृश्चिक- आपको भाग्य का साथ मिलेगा. जिस भी काम में हाथ डालेंगे वो सब पूरे हो जाएंगे. लंबे समय बाद किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है. धन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे.
धनु- आपके लिए दिन मिलाजुला रहेगा. लापरवाही के कारण व्यापारियों के हाथ से अच्छी डील छूट सकती है. छात्रों का समय मस्ती में बीतेगा. शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में जाने का मौका मिलेगा.
मकर- आपका आज का दिन अच्छा रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कोई नई योजना पर काम शुरू कर सकते हैं. कोई आपकी बातों से बहुत प्रभावित हो सकता है.
कुंभ- आज कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न करें. धैर्य रखें. आपको जीवन में चल उथल-पुथल से थोड़ी राहत मिलेगा. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा.
मीन- आज आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अपनी क्षमताओं को पहचानें और आगे बढ़ें. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. अविवाहित लोगों को विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इन पर अमल करने से पहले एक बार धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़