Hariyali Teej ke upay: सावन के महीने में हरियाली तीज का त्योहार पड़ता है. इस त्योहार पर भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती है. हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय के बारे में जिसे अपनाने के बाद भोलेनाथ का आशीर्वाद आपके ऊपर होने लगेगा.
हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह सूरज निकलने से पहले उठें और सुबह ही स्नान कर लें.
नहाते समय पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें और गंगा जल छिड़क कर घर को शुद्ध करें.
हरियाली तीज के दिन नहाने के बाद हरा वस्त्र धारण करें. सावन में हरा वस्त्र पहनना काफी शुभ माना जाता है.
हरियाली तीज के दिन एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर मिट्टी के भोलेनाथ और पार्वती को स्थापित करें.
भोलेनाथ और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें और निर्जला व्रत रखें और प्रसाद में मेवा - मिठाई, फल चढ़ाएं. ऐसा करना शुभ होता है औऱ पति की आयु लंबी होती है.
हरियाली तीज के दिन शाम के समय तुलसी की पूजा करें और शाम में निर्जला व्रत खोलने के बाद सबसे पहले कुछ मीठा खाएं. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है.
इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त को पड़ रही है. इसका शुभ योग रवि योग शनिवार 19 अगस्त की रात 1 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा और दिन रविवार 20 अगस्त सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर खत्म होगा.
वास्तु शास्त्र की मानें तो हरियाली तीज के दिन झूला झूलने का भी काफी ज्यादा महत्व है. कहा जाता है कि हाथों में मेंहदी लगाकर झूला झूलने से काफी पुण्य मिलता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़