Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जनवरी के महीने में अचानक तापमान में बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आई है. कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह बदलाव हुआ है. हालांकि उन्होंने आने वाले दिनों में फिर से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदली है. पिछले 24 घंटे में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. कई जिलों में ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव अस्थायी हो सकता है और आने वाले दिनों में तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.
पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. भोपाल में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जबलपुर, इंदौर सहित अन्य जिलों में भी तापमान में कमी आई है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में सर्द हवाओं का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. इसके बावजूद जनवरी में अचानक गर्मी बढ़ने से मार्च और गर्मियों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 24 घंटे में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. भोपाल समेत अन्य शहरों में ठंड बढ़ने की संभावना है.
भोपाल में पारा 6.8 डिग्री लुढ़क गया. यहां अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह जबलपुर में 5.9 डिग्री, गुना में 3.4, रायसेन में 4.2, इंदौर में 3.6 और उज्जैन में 4.5 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
खजुराहो में 2.4 डिग्री सेल्सियस, मंडला में 3.3 डिग्री, रीवा में 3.3 डिग्री, सागर में 4.5 डिग्री, सतना में 3.8 डिग्री, उमरिया में 3.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 3.1 डिग्री और रतलाम में 2 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
बता दें कि जनवरी में ही तापमान में बढ़ोतरी के कारण मार्च की गर्मी का एहसास होने लगा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च और आने वाले मई-जून में तापमान में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने अभी इस मौसमी सिस्टम के बारे में कुछ नहीं कहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़