Side Effects Of Matka Water: गर्मियों में मटके यानी घड़े का पानी पीने की प्रचलन बढ़ जाता है. क्योंकि ये पानी को प्रकृतिक तौर पर ठंडा रखता है और सेहत के लिए अच्छा भी होता है. लेकिन, कुछ लापरवाही के कारण इससे नुकसान का खतरा (Matke Ke Pani Ke Nukasan) भी बढ़ जाता है. जानिए वो 4 बातें जो आपकी सेहत बिगड़ने से रोक सकती है. Matka Water Side Effects
पानी प्रकृतिक तौर पर ठंडा रखने वाला मटका सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है. ऐसा आमतौर पर कोई नहीं सोचता. हालांकि, ऐसा कुछ लापरवाहियों के कारण ही होता है. तो आइए जानते हैं हम इसके क्या फायदे होते हैं और इससे होने वाले नुकसान से कैसे बचा जा सकता है.
हो सकती हैं ये बीमारियां
लंबे समय तक मटके पानी भरकर रखना बीमारी का कारण बन सकता है. ऐसा करने से गर्मियों में गंदे पानी से होने वाली बीमारियों (टाइफाइड और कालरा) का खतरा बढ़ जाता है.
मटके में लंबे समय तक पानी रखकर पीने से डायरिया और पेट में इंफेक्शन भी हो सकता है. ऐसे में इन बीमारियों से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ध्यान रखें ये 4 बातें
हर दिन मटका धो कर नया पानी भरें मटके और सुराही को हमेशा ढक कर रखें मटके में हाथ डूबो कर पानी कभी ना निकालें खड़े में लपेटा गया कपड़ा हर दिन साफ करेंहोते हैं कई फायदे मटके में पानी शरीर को ठंडा करने के अलावा कई सेहत से जुड़ी समस्याओं में भी मदद करता है. मिट्टी के बर्तनों में पानी से गंदगी और टॉक्सिन्स भी निकल जाते हैं. यह एक वॉटर प्योरिफायर की तरह काम करते हैं.
मटका पानी फायदों की लिस्ट
- पेट की सफाई करता है - पाचन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है - शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी को दूर करने में मदद करता हैऔर भी हैं फायदे
- मटके का पानी से गले में खराश जैसी समस्याएं नहीं होती है - इम्यूनिटी मजबूत होती है - ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रहता है - आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैDisclaimer: सलाह सहित यह लेख सामग्री सामान्य जानकारी प्रदान करता है. इसे कई मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखा गया है. इसके फायदे और नुकसान को लेकर Zee Media किसी तरह की पुष्टि नहीं करता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़