Famous temple-मध्यप्रदेश के भिंड़ जिले में भगवान हनुमान का प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर मौजूद है. यह अनोखा धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां दर्शन करने से बीमारियां ठीक हो जाती है. साल में एक बार बड़ा मंगल के दिन यहां विशाल मेले का आयोजन किया जाता है.
इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां खुदाई चल रही थी इसी दौरान आकाशवाणी हुई. काशवाणी में कहा गया कि जहां आप खुदाई कर रहे हैं वहां भगवान हनुमान की प्रतिमा है. इसके बाद जब और खुदाई की गई तो उसमें से हनुमान जी की सखी वेश धारण किए मूर्ति निकली.
दंदरौआ धाम के सखी हनुमान को लोग डॉक्टर हनुमान के नाम से पूजते हैं. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के रोगों का हरण होता है. दावा किया जाता है कि कैसा भी रोग हो डॉक्टर हनुमान सारे रोग ठीक कर देते हैं.
बीमारी से पीड़ित लोग यहां बड़ी तादाद में अपनी अर्जी लगाने के लिए आते हैं, सैकड़ों लोग हर साल दुर्लभ बीमारियों से यहां निजात पाते हैं. यही कारण है कि लोग इस स्थान को डॉक्टर हनुमान के नाम से पूजते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़