Rang Panchami 2024: रंगपंचमी को लेकर देश भर में काफी उत्साह रहता है. इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखा जा रहा है. एमपी के कई शहरों में धूम- धाम से इसे मनाया जाता है. ऐसे में रतलाम एसपी राहुल लोढा ने रंगपंचमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों से अपील की है. साथ ही साथ कहा है कि किसी को जबरन रंग न लगाएं. इसके अलावा और क्या कुछ कहा है जानते हैं
रतलाम में रंग पंचमी बड़े ही भव्य आयोजन के साथ मनाई जाती है इस साल भी रंगपंचमी को लेकर बड़ी धूम- धाम से मनाए जाने को लेकर तैयारियां कर ली गयी है.
गेर का आयोजन परपंरागत तरीके से शहर के धानमंडी से किया जाएगा. बता दें कि गेर शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी.
गेर का आयोजन हर साल किया जाता है. इस साल की गेर में फायर फाइटर, पानी के टैंकर और गुलाल उड़ाने की मशीन रहेंगी.
इस साल आचार संहिता भी है ऐसे में रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा ने सौहार्द पूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से रंगपंचमी मनाए जाने की अपील की है.
साथ ही साथ एसपी ने सख्त हिदायत भी दे दी है कि कोई भी व्यक्ति जबरन और बिना किसी की मर्ज़ी के किसी को रंग गुलाल लगाने के लिए परेशान न करें,
इसके अलावा महिलाओं को बिल्कुल परेशान न करें, एसपी राहुल लोढ़ा ने साफ कह दिया है कि अगर किसी ने गुब्बारे फेंक कर किसी भी महिला को परेशान किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही साथ एसपी ने कहा है कि कोई व्यक्ति शराब पीकर सड़क पर न आएं और नशे की हालत में वाहन बिल्कुल भी न चलाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़