Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2146904
photoDetails1mpcg

Netaji ka ChatBox: कौन करे पेटियों को इंतजार! जनता ने ऑनलाइन ही रख दीं ढेरों मांग

Netaji ka ChatBox: सोशल मीडिया पर आए दिन दिलचस्प घटना होती रहती हैं. कभी कोई वायरल वीडियो चर्चा में रहता है तो कभी किसी पोस्ट पर आए मजेदार कमेंट चर्चा बन जाते हैं. कुछ ऐसे ही कमेंट में हमें तब देखने को मिले, जब भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सुझाव की मांग को तो जनता ने अपनी ढेरों मांगों का अंबार लगा दिया. 

1/7

मध्य प्रदेश भाजपा ने X पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का वीडियो शेयर किया. जिस पर लिखा- आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा द्वारा निर्मित होने वाले संकल्प पत्र के लिए जनता से अमूल्य सुझाव मांगे जा रहे हैं. भाजपा मध्यप्रदेश के कार्यकर्तागण आगामी 12 से 15 मार्च के बीच संकल्प पत्र की सुझाव पेटियां लेकर घर-घर जाकर जनता से सुझाव मांगेंगे.  

2/7

भाजपा की इस पोस्ट का मतलब था कि भाजपा के कार्यकर्ता सुझाव पेटियां लेकर आएंगे, जिनमें अपने-अपने सुझाव दे सकते हैं. लेकिन जनता को पेटियों को इंतजार कहा हैं? जनता ने यहीं अपनी मांगों का पुलिंदा लगा दिया. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों को पक्का करने की मांग रख दी. 

 

3/7

यूजर यहां कैसे रुकने वाले थे. एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में खेल शिक्षक भर्ती निकालने की मांग रखी. यही नहीं इस यूजर ने नेताओं को चोर तक बता दिया. 

 

4/7

एक बेरोजगार मध्य प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल करते हुए भड़क उठा. उसने कमेंट बॉक्स में अपने दिल का दर्द लिख दिया. लगे हाथ उसने भाजपा को वोट न देने की बात भी बोल दी. हालांकि, कमेंट में मोदी के काम की तारीफ करने से नहीं चूके.

5/7

सोशल मीडिया के एक यूजर ने एक कदम आगे बढ़कर कमेंट बॉक्स में ही एक दो नहीं बल्कि कई आदेश दे दिए. इतना ही नहीं यूजर ने विधायकों के लिए जिम्मेदारी तय करने की भी मांग रख डाली.

6/7

सरकार पर भड़के हुए यूजर्स के बीच एक थोड़ा समझदार यूजर भी मिल गया. जिसने सलीके से अपनी मांगों को रखा. इस यूजर ग्राम पंचायतों और आंगनवाड़ी केंद्रों  में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया.

7/7

बेरोजगारी के मुद्दे के बीच किसान कहां पीछे रहने वाले थे. एक किसान हितैषी यूजर ने हालातों को हवाला देते हुए कर्ज माफी की गुहार लगाई. हालांकि, किसानों की हालात इस बार तो बेमौम बारिश और ओलों ने पहले ही खराब कर दी. देखते हैं सरकार किसानों के हक में क्या संकल्प लेकर आती है.