Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2432213
photoDetails1mpcg

देश भर में पीएम के बर्थडे की धूम; जानिए मोदी की एमपी- छत्तीसगढ़ को दी गई 10 बड़ी सौगातें

Happy Birthday PM Modi : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  17 सितंबर को जन्मदिवस है, इस मौके पर भाजपाईयों के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे. इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं एमपी छत्तीसगढ़ के लिए गए पीएम मोदी के उन सौगातों के बारे में जो काफी ज्यादा चर्चित थी.आइए जानते हैं इसके बारे में.

 

1/10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर 'महाकाल लोक' का लोकार्पण किया था. जिसके बाद देश विदेश से लगातार श्रद्धालु महाकाल लोक को निहारने पहुंचते हैं. 

2/10

पीएम मोदी ने मोदी सरकार ने रिफाइन ऑयल के लिए मूल शुल्क (बेसिक ड्यूटी) को 32.5% तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से रिफाइनरी तेल के लिए सरसों, सूरजमुखी और मूंगफली की फसलों की मांग बढ़ेगी. 

3/10

 

फरवरी 2024 में पीएम मोदी ने एमपी में करीब 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. इसके तहत खेती, उद्योग और टूरिज्म पर फोकस किया जा रहा है. 

4/10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी को 12 मार्च को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)की सौगात दी थी. ये एक्सप्रेस खजुराहो (Khajuraho) से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली (Hazrat Nizamuddin Delhi) तक जाती है.

5/10

छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने दो वंदे भारत की सौगात दी है. जिसमें  पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर, 2022 से बिलासपुर से नागपुर के बीच चल रही है, जबकि आज से दूसरी वंदे भारत की शुरूआत हो रही है, ये दुर्ग से विशाखापत्तनम तक जाएगी.

6/10

पीएम मोदी ने एमपी को छठवां एयरपोर्ट दिया था. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो के बाद अब रीवा में भी एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है. खास बात यह है कि विंध्य क्षेत्र का यह पहला एयरपोर्ट होगा.

7/10

छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने प्रदेश को 240 ई बसों की सौगात दी है. इस सौगात के के तहत रायपुर के लिए 100, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसें स्वीकृत की गई हैं.

8/10

फरवरी महीने में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 34,427 करोड़ की सौगात दी थी, इसमें 10 विकास परियोजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास किया गया था. 

9/10

छत्तीसगढ़ के भिलाई को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी थी यहां पर भिलाई में आईआईटी बिल्डिंग का शुभारंभ किया था. इसके साथ ही प्रदेश में कवर्धा और कुरुद में केंद्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग का भी लोकार्पण किया था. 

10/10

पीएम मोदी ने राजनांदगांव मेंनवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत 907 करोड़ रूपए की लागत से नौ गांवों के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा परियोजना का लोकार्पण किया था. इसके अलावा अंबिकापुर से शिवनगर तक 52.40 किलोमीटर लंबाई की सड़क और बनारी से मसनियाकला तक 55.65 किलोमीटर लंबी सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग-49) का लोकार्पण किया था.