Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है, लेकिन कोहरे का खतरा बरकरार है. अगले 2 दिन ग्वालियर, चंबल और रीवा संभागों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है. पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभागों में रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. आज यानी सोमवार को ग्वालियर समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहा.
मध्य प्रदेश में घने कोहरे के कारण खासकर मऊगंज में विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित रही. ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे जिले कोहरे से ज्यादा प्रभावित रहे.
मौसम विभाग ने इन इलाकों में कोल्ड-डे अलर्ट जारी करते हुए अगले 2 दिनों तक कोहरे और ठंड का असर बने रहने का अनुमान जताया है. बर्फीली हवाओं के कारण राज्य में ठंड का स्तर बढ़ गया है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. ग्वालियर-चंबल और मऊगंज में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही और 50 मीटर दूर भी देखना मुश्किल हो गया.
मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहेगा.
आईएमडी ने अगले दो दिन यानी 21 और 22 जनवरी के लिए ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
शनिवार-रविवार की रात प्रदेश के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा. जहां तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया.
बड़े शहरों की बात करें तो जबलपुर में 7.6 डिग्री, भोपाल में 9.9 डिग्री, ग्वालियर में 8.5 डिग्री, उज्जैन में 12.2 डिग्री और इंदौर में 13.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़