Sawan 2022: सावन का महीना शिवाजी का बहुत प्रिय माना जाता है. बता दें कि जो भक्त इस महीने में भगवान भोलेनाथ की प्रिय वस्तु उनको अर्पित करते हैं. उनसे महादेव बहुत प्रभावित होते हैं.
सावन सोमवार की पूजा के दौरान आपको भगवान शिव को चंदन, अक्षत, इत्र, बेलपत्र, गंगाजल, दही, घी, केसर, गन्ना, भांग, धतूरा, आक का फूल, चमेली, जूही, कनेर का फूल और शहद अर्पित करना चाहिए.
सावन के महीने में आपको सुबह जल्दी उठना चाहिए. फिर स्नान करके ही घर के पूजा स्थल की सफाई करनी चाहिए.
आप घर में महादेव की पूजा करें और उसके बाद मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक करें.
सावन के महीने में आपको लहसुन-प्याज, मूली, बैगन और अदरक जैसी सब्जियां खाने से बचना चाहिए.
इस महीने में आपको किसी से झगड़ा और किसी का अपमान नहीं करना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़