Independence day 2023: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की पर्वतारोही अंजना यादव ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एल्बुस पर झंडा फहराया है.
Trending Photos
MP News: रायसेन की पर्वतारोही अंजना यादव ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एल्बुस पर भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. इससे पहले अंजना ने 15 अगस्त 2021 को हिमाचल की यूनम पीक 20 हजार फीट पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया था. अंजना यादव माउण्ट फेण्डशिप पीक 17,346 फीट, माउण्ट रैनो पीक 16,023 फीट, माउण्ट एवरेस्ट बेस केम्प 17,598 फीट, माउण्ट गोकू पीक 17,929 फीट, माउण्ट पतालशू पीक 13,800 फीट पर पूर्व में सफलता पूर्वक आरोहण किया है. अंजना ने आज माउण्ट एल्बुस से एक वीडियो भी शेयर किया है.
अंजना ने एमपी का नाम किया रोशन
बता दें कि पर्वतारोही अंजना यादव स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एल्बुस जो रूस देश की ओर क्लाइंम्ब कर भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया है. जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने अंजना यादव को राष्ट्रध्वज सम्मान पूर्वक सौंपते हुए माउण्ट एल्बुस के आरोहण की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया था.
अंजना ने भेजा था संदेश
अंजना ने झंडा फहराने से पहले कहा था कि मैं इंटरनेशनल यूरोप के माउंट एल्बुस पर हमारा तिरंगा फहराउंगी. मैं आप सभी के सपोर्ट से यहां तक पहुंची हूं. आज हमारा रेस्ट डे हैं. 14 की रात से हम तिंरगा लेकर निकलेंगे और 15 को हम वहां तिरंगा लहरा देंगे. जय हिंद, जय भारत.
यह भी पढ़ें: MP News: आजादी मिलने के 77 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते गांव, जानिए इन 2 गांवों की दुर्दशा
अंजना के अब तक के रिकॉर्ड
अंजना 15 अगस्त 2021 को हिमाचल की यूनम पीक 20 हजार फीट पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया था. अंजना यादव माउण्ट फेण्डशिप पीक 17,346 फीट, माउण्ट रैनो पीक 16,023 फीट, माउण्ट एवरेस्ट बेस केम्प 17,598 फीट, माउण्ट गोकू पीक 17,929 फीट, माउण्ट पतालशू पीक 13,800 फीट पर पूर्व में सफलता पूर्वक आरोहण किया है. माउण्ट एल्बुस पर पहुंचने के बाद उन्होंने बेस कैंप से ज़ी मीडिया के माध्यम से भारतवासियों को संदेश भेजा था.
रिपोर्टर- राज किशोर सोनी