Raisen News: रायसेन जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघ की मौत हो गई. बता दें कि शव 12 दिन की देरी से बरामद हुआ. यह घटना एक साल में औबेदुल्लागंज वन प्रभाग में पांचवीं बाघ की मौत है, जिसकी जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है.
Trending Photos
Tiger Found Dead: रायसेन जिले के चिकलोद रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघ मृत पाया गया. बाघ का शव रविवार को मिला. माना जा रहा है कि यह शव 12 दिन पुराना है. यह घटना एक साल के भीतर औबेदुल्लागंज वन प्रभाग में बाघ की पांचवीं मौत है. बता दें कि वन विभाग ने 150 कर्मचारियों और डॉक्टरों की एक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पोस्टमार्टम किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच अपने हाथ में ले ली है.
MP News: सागर में सनसनी! BJP भाजपा नेता राजकुमार बरकड़े का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दरअसल, मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रायसेन जिले का है, जहां एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बता दें कि इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) करेगी.
वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना औबेदुल्लागंज के चिकलोद रेंज के आशापुरी बीट में हुई. रविवार को वनकर्मियों ने बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखा. सूचना मिलने पर मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ), प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) और 150 वनकर्मियों की टीम मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंची. डॉक्टरों की एक टीम ने शव का पोस्टमार्टम भी किया.
माना जा रहा है कि बाघ का शव 12 दिन पुराना है और जिम्मेदार अधिकारियों को इस दौरान स्थिति के बारे में पता नहीं था. संभावित शिकार की आशंका के चलते विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है. बता दें कि भोपाल के पास औबेदुल्लागंज वन प्रभाग में एक साल में बाघ की यह पांचवीं मौत है. आंकड़ों से पता चलता है कि बाघों की मौत 22 जून 2023, 17 अक्टूबर 2023, 16 दिसंबर 2023, 10 मार्च 2024 और 14 जुलाई 2024 को हुई है