MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपये की राशि देने का फैसला किया है. यह खबर सुनकर छात्र बहुत खुश हैं.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए एक अहम कदम उठाया है. बता दें कि राज्य सरकार उन छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपये की राशि प्रदान करेगी, जिन्होंने पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसके लिए सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उन छात्रों का विवरण मांगा है, जिन्होंने यह मानक पूरा किया है. यह राशि जल्द ही छात्रों के बैंक खातों में डाली जाएगी, ताकि उन्हें अपनी पढ़ाई में तकनीकी सहायता मिल सके. इस कदम से छात्रों को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: भोपाल के 45 इलाकों के लोगों को उठानी पड़ेगी परेशानी! आज इतने घंटे रहेगी बत्ती गुल
राशि के संबंध में आदेश जारी
दरअसल, लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश की ओर से एक आदेश जारी कर बताया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के रूप में 25,000 रुपए की राशि प्रदान करती है. इस साल चुनाव के कारण यह राशि समय पर नहीं पहुंच पाई. अब सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे बच्चों का ब्योरा मांगा है, ताकि लैपटॉप की राशि जल्द ही विद्यार्थियों के खातों में डाली जा सके. मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर तक छात्रों के खातों में पैसा पहुंच सकता है.
MBBS की पढ़ाई करने वालों के लिए खुशखबरी
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों की राह अब आसान हो जाएगी. क्योंकि राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में आसानी होगी. साथ ही इन कॉलेजों के खुलने से एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ने जा रही हैं. जिससे इस साल ज्यादा से ज्यादा छात्रों को एमबीबीएस में आसानी से एडमिशन मिल सकेगा. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन और भूमिपूजन किया था, जिसमें से तीन मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में खुलने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बढ़ने लगी ठंड, भोपाल समेत कई शहरों में गिरा तापमान, जानें ताजा अपडेट
पीएम मोदी ने किया था वर्चुअली लोकार्पण
बता दें कि पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के सिवनी, मंदसौर और नीमच जिलों में मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया था. इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों का प्रावधान किया गया है. जिससे अब मध्य प्रदेश में सीधे तौर पर 300 एमबीबीएस सीटें बढ़ने जा रही हैं. जिसका फायदा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगा.