Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले भारत पर्व 2025 में इस बार मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की अनूठी झलक देखने को मिलेगी. साथ ही खाने के शौकीनों के लिए मंडप में पारंपरिक व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे.
Trending Photos
Republic Day 2025 MP: इस साल 26 जनवरी 2025 को देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस (76th Republic Day of India 2025) मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड के साथ-साथ सबसे रोमांचकारी पल विभिन्न राज्यों की झांकी होती है. ऐसे में लाल किले पर आयोजित होने वाले भारत पर्व 2025 में मध्य प्रदेश की समृद्ध कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को विशेष स्थान मिलेगा. यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर और सांची स्तूप जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: रिपब्लिक डे पर सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट
लाल किले में लीजिए मध्य प्रदेश के रंगों का मजा
दरअसल, 26 से 31 जनवरी तक लाल किले पर आयोजित होने वाले भारत पर्व-2025 में मध्य प्रदेश की समृद्ध कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. भारत पर्व के जरिए राज्य की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि और शिल्पकारों की प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया जाएगा. एमपी टूरिज्म के स्टॉल पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर और सांची स्तूप जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी. हस्तशिल्प और हथकरघा स्टॉल पर मध्य प्रदेश के जीआई-टैग उत्पादों और एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) की झलक भी देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: MP में ठंडी हवाओं से मौसम हुआ सर्द, तापमान में गिरावट, जानें अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा वेदर
पारंपरिक और सांसकृतिक कलाकृतियों का होगा प्रदर्शन
इनके साथ ही गोंड पेंटिंग, जरदोजी और चंदेरी-माहेश्वरी साड़ियों सहित अन्य पारंपरिक कलाकृतियां प्रदर्शन और बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी. खाने के शौकीनों के लिए मंडप में इंदौरी पोहा-जलेबी, ग्वालियर की बेड़ई पूरी, मुरैना की गजक, भोपाली पान जैसे पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध रहेंगे. 30 जनवरी को गराडू चाट और खोपरा पेटीज जैसे व्यंजनों की लाइव रसोई का आयोजन किया जाएगा. इसी 30 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या में श्री जानकी बैंड प्रस्तुति देगा. यह आयोजन मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!