राजगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां हार के बाद सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने बीजेपी के मंडल महामंत्री को जहर खिला दिया. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
Trending Photos
अनिल नागर/राजगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण का मतदान 25 जून को हो चुका है. परिणाम भी लगभग सभी जगहों पर आ चुके हैं, लेकिन राजगढ़ के कालीपीठ से पंचायत से ऐसा मामला सामने आया है, जहां सरपंच पद का उम्मीदवार चुनाव हारने के बाद मतदाता को डरा रहा है. लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. उसके समर्थकों पर भाजपा कालीपीठ मंडल महामंत्री को जहर देने का भी आरोप लगा है.
भाजपा नेता ने लगाए ये आरोप
भाजपा कालीपीठ मंडल महामंत्री लखन वर्मा का आरोप है कि नारायण सिंह परिहार को उसने वोट नहीं दिया तो उसको पहले जान से मारने की धमकी दी गई फिर लखन को अकेले देख नारायण सिंह के कुछ लोगों ने पकड़कर मुंह में जबरदस्ती पाइजन डाल दिया. अब भाजपी के मंडल महामंत्री लखन वर्मा का इलाज राजगढ़ अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: इस इंदौरी के अमेरिका तक चर्चे, जांच के लिए MP आ सकती है FBI
वोट न देने पर था नाराज
लखन वर्मा के भाई जगदीश वर्मा का कहना है कि हमारी ग्राम पंचायत से 2 लोग मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहे थे. पहला हमारे ही गांव का नारायण सिंह सौंधिया और दूसरा लाल तलई गांव का गुजरात सौंधिया. नारायण सिंह 43 वोट से चुनाव हार गया. इसी बात से नारायण हमारे घर आया और पूछा ‘तुम्हारे घर में 10 वोट हैं, तुमने किसे वोट दिया. इस पर उन्होंने बताया कि 5 वोट हमने तुम्हें और 5 वोट गुजरात को दिए. बस इतने में ही नारायण भड़क गया और धमकी देने लगा.
साथियों के साथ घर में घुसा
सोमवार सुबह वह फिर से अपने 15-20 साथियों के साथ घर आया. यहां उसने हमें गाली दी और परिजनों को पीटने लगा. दूसरे को वोट देने की वजह से वह कहने लगे कि ‘तुम जैसे लोगों की वजह से ही मैं चुनाव हार गया हूं. इसके बाद उसके साथियों ने लखन को अकेले देख मुंह में जबरदस्ती पाइजन डाल दिया और वहां से भाग गए.
एडवेंचर के चक्कर में हो गया ब्रेकअप, लड़के ने गर्लफ्रेंड को पहाड़ से दिया धक्का