वोटिंग से एक दिन पहले लापता हुआ पंचायत प्रत्याशी, लोग वोट डालने नहीं पहुंचे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1239892

वोटिंग से एक दिन पहले लापता हुआ पंचायत प्रत्याशी, लोग वोट डालने नहीं पहुंचे

समर्थकों का आरोप है कि धुलसिंह गरवाल का विरोधी प्रत्याशी भंवर डोडियार के समर्थकों के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद जमकर मारपीट हुई. 

वोटिंग से एक दिन पहले लापता हुआ पंचायत प्रत्याशी, लोग वोट डालने नहीं पहुंचे

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. वहीं रतलाम जिले के गड़रिया गांव में मतदान से एक दिन पहले ही पंचायत प्रत्याशी के लापता होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया और आज मतदान भी समय पर शुरू नहीं हो सका. पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके बाद 3 घंटे की देरी से मतदान शुरू हो सका.

क्या है मामला
मामला रतलाम जिले के गड़रिया गांव की है. जहां धुलसिंह गरवाल पंचायत चुनाव में प्रत्याशी है. बीती रात धुलसिंह गरवाल लापता हो गए हैं. जिसके बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया. समर्थकों का आरोप है कि धुलसिंह गरवाल का विरोधी प्रत्याशी भंवर डोडियार के समर्थकों के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद जमकर मारपीट हुई. इसके बाद से ही धुलसिंह गरवाल लापता है.

ऐसे में धुलसिंह गरवाल के समर्थकों ने आज जमकर हंगामा किया और मतदान शुरू नहीं होने दिया. समर्थकों की मांग है कि पहले धुलसिंह गरवाल को तलाश कर लाया जाए, उसके बाद ही मतदान शुरू हो पाएगा. हंगामे की सूचना पाकर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही संयुक्त कलेक्टर और एएसपी मौके पर पहुंचे.   

इसके बाद कुछ ही लोग मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे. संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गहलोत ने बताया कि एक प्रत्याशी के लापता होने के कारण समर्थकों ने मतदान का बहिष्कार किया है. अब समझाइश के बाद मतदान शुरू करवाया गया है. वहीं एएसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि लापता प्रत्याशी की तलाश की जा रही है और ग्रामीणों को मतदान के लिए समझाइश दी गई है. प्रत्याशी के संबंध में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी. 

Trending news