CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. फिलहाल ग्रेहाउंड्स जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है.
Trending Photos
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी बीच छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. खबरों के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
दरअसल, बीजापुर- सुकमा और तेलंगाना सीमा में सुरक्षाबलों द्वारा नए कैम्प लगाने के बाद नक्सली अब तेलंगाना में शरण ले रहे हैं. चिन्नागेल्लूर, गुंडम, छुड़वाई, धर्मारम और जीडपल्ली में कैम्प लगने के बाद एक बड़ा इलाका नक्सलियों हाथ से निकल चुका है. आज सुबह ग्रेहाउंड्स जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. जिसमें 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. खबर यह भी है कि सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.
जानिए कैसे शुरू हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को तेलंगाना के मुलुगु जिले में इथुरुनगरम मंडल के चलपाका वन क्षेत्र में नक्सलियों के बड़े नेताओं के होने की सूचना मिली. जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवान सर्जिंग के लिए तेलंगाना बॉर्डर इलाके में गए. इसी दौरान तड़वाया मण्डल और चेलपाका के जंगलों में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवानों ने तुरंत मोर्चा संभावल लिया और देर ना करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. जिसमें 7 नक्सली ढेर हो गए. खबर है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के प्रमुख नेता भी मारे गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और जवानों के बीच करीब एक घंटे मुठभेड़ चली. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके से कुछ नक्सलियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद किए हैं. इस दौरान नक्सलियों के अड्डे से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार भी मिला है. . हालांकि, इस मुठभेड़ की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस से सूचना मिलने के बाद ही मुठभेड़ के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी.
खबर पर अपडेट जारी है...
ये भी पढ़ें- MP Road Accident: हादसों का रविवार! अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल