MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सागर जिले में हुई घटना की जांच के लिए 9 सदस्यीय टीम बनाई है. इस टीम में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन समेत 9 नेता शामिल हैं.
Trending Photos
Sagar Latest News: कांग्रेस पार्टी सागर जिले के बरोदिया नोनागिर में हुई घटना की जांच करेगी. एमपी कांग्रेस ने जांच दल का गठन किया है. जांच दल बरोदिया नोनागिर में हुई घटना पर रिपोर्ट तैयार करेगा. कांग्रेस का 9 सदस्यीय जांच टीम बरोदिया नोनागिर जाएगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बरोदिया नोनागिर में हुई घटना की जांच के लिए 9 सदस्यीय टीम बनाई है. बता दें कि इस टीम का नेतृत्व पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार करेंगे. टीम में पूर्व मंत्री बाला बच्चन, फूल सिंह बरैया, सोहन वाल्मीक, झूमा सोलंकी, नारायण पट्ठा समेत 9 नेता शामिल हैं. बता दें कि टीम बड़ोदिया नोनागिर जाकर घटना की जांच करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद टीम सीएम मोहन यादव से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंपेगी.
आपको बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व वाली इस समिति में विधायक बाला बच्चन, फूल सिंह बरैया, सोहन वाल्मीकि, झूमा सोलंकी, नारायण पट्टा, आनंद अहिरवार (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, सागर ग्रामीण), प्रदीप अहिरवार (अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग, एमपी कांग्रेस), सुरेंद्र चौधरी (पूर्व विधायक), किरण अहिरवार (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, टीकमगढ़) शामिल हैं.
Morena News: शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की जन्मस्थली की दुर्दशा, पार्क में हर दिन छलकता है जाम
क्या है मामला ?
सागर जिले के बरोदिया नोनागिर गांव में पुरानी रंजिश ने एक भयानक रूप ले लिया. पिछले साल अगस्त में नितिन अहिरवार की हत्या के बाद शनिवार को उसके चाचा रामसेवक अहिरवार की भी हत्या हो गई. वहीं, इस घटना में मृतक नितिन की बहन अंजना संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुई और उसकी भी मौत हो गई.
बता दें कि इस घटना के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने पीड़ित परिवार से राहुल गांधी की बातचीत कराई है. जबकि, सीएम मोहन यादव शोकाकुल परिवार से मिलने नोनागिर गांव पहुंचे थे. सीएम यादव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 8 लाख 25 हजार रुपए की सहायता राशि देने का वादा किया. यह सहायता दो हिस्सों में वितरित की जाएगी: 4.12 लाख रुपए प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे और शेष राशि चालान पेश होने पर प्रदान की जाएगी.