Pathan Ban IN MP: विधानसभा में उठेगा शाहरुख खान की पठान फिल्म का मामला, एक्टर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1490493

Pathan Ban IN MP: विधानसभा में उठेगा शाहरुख खान की पठान फिल्म का मामला, एक्टर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Pathan Controversy: किंग खान की फिल्म पठान के विवादित गाने का मुद्दा मध्य प्रदेश विधानसभा में उठाने की तैयारी की जा चुकी है. राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. इसके बाद शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती है. नरोत्तम मिश्रा पहले ही गाने पर आपत्ति जताते हुए कह चुके हैं कि इसमें हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.

Pathan Ban IN MP: विधानसभा में उठेगा शाहरुख खान की पठान फिल्म का मामला, एक्टर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

MP News Pathan controversy: मध्य प्रदेश में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद ने और तूल पकड़ लिया है. प्रदेश में लगातार फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है. इस बीच फिल्म की मुश्किलें और बढ़ने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. मूवी को लेकर विवाद का मुद्दा विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में उठने की संभावना है. एमपी में सोमवार से सत्र शुरू हो रहा है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म के गाने'बेशरम रंग' पर कड़ी आपत्ति जताई थी. इसी के बाद से विवाद शुरू हुआ. हिंदू संगठनों का कहना है कि गाने के बोल से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है. मिश्रा ने कहा कि गाने में जिस तरह से भगवा और हरे रंग का इस्तमाल किया है वो आपत्तिजनक है. इसके बाद विवाद बढ़ा तो कुछ मुस्लिम समुदाए ने भी आपत्ति जताई. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी शाहरुख खान से पूछा कि क्या वो अपनी बेटी के साथ फिल्म पठान देखने की हिम्मत करेंगे. शनिवार को उन्होंने कहा था 'मैं शाहरुख खान से पूछ रहा हूं, आपकी बेटी 23-24 साल की है, उसके साथ अपनी फिल्म देखेंगे.'

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बोले- क्या शाहरुख अपनी बेटी के साथ देख पाएंगे बेशरम रंग गाना?

शीतकालीन सत्र में उठेगा मुद्दा
सोमवार से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में पठान का मुद्दे बीजेपी उठाएगी.  पांच दिवसीय सत्र में मामला उठाए जाने की संभावना है. बता दें प्रदेश में बीजेपी ही नहीं, कुछ और दक्षिणपंथी समूह, कांग्रेस के कुछ सदस्यों और कुछ मुस्लिम संगठनों ने भी 'पठान' की रिलीज पर रोक की मांग उठाई है. वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा फिल्म के समर्थन में आगे आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि 'वो किसी चीज का बहिष्कार करने का समर्थन नहीं करते. ये एक असामाजिक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको फिल्म पसंद है या नहीं, ये सेंसर बोर्ड को तय करना है कि फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं. अगर किसी को कोई परेशानी है तो उसे सेंसर बोर्ड के संज्ञान में लाना चाहिए. सेंसर बोर्ड ये देखेगा कि क्या कोई आपत्तिजनक दृश्य है और उसी के अनुसार उन्हें हटाने का सुझाव देगा'.

विवेक तन्खा ने कहा कि 'अगर लोग किसी फिल्म के कलाकारों के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे तो इसका कोई अंत नहीं है और यह देश या समाज की छवि के लिए भी अच्छा नहीं है'. बता दें 'बेशर्म रंग' गाने से नाराज होकर ट्विटर पर बायकॉट पठान ट्रेंड करने लगा था. गाने में एक्ट्रेस दीपिका के भगवा रंग की बिकनी पहनने पर आपत्ति जताई गई है.

Trending news