पोते की एक दिन पहले हुई मौत, परिवार को हुआ जादू-टोने का शक, कर दी दादी की हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2654100

पोते की एक दिन पहले हुई मौत, परिवार को हुआ जादू-टोने का शक, कर दी दादी की हत्या

mp news-सीधी में जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महिला की हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसके परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की. 

पोते की एक दिन पहले हुई मौत, परिवार को हुआ जादू-टोने का शक, कर दी दादी की हत्या

mp news-सीधी में जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महिला की हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसके परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की. 

  1. madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के सीधी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला की जादू-टोने के शक के आधार पर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसस पहले आरोपियों ने महिला के लवकाग्रस्त पति को पीटा, फिर बचाने पहुंचे बेटे और पोते को भी पीटा. मारपीट में घायल हुए दोनों लोगों की हालत गंभीर है. 
  2.  
  3. सभी आरोपी महिला के देवर के बेटे हैं. 
  4.  
  5. क्या है मामला
  6. घटना सीधी के कुसमी के पिपरहा गांव की है, बुधवार रात करीब 8 बजे मेडरा ग्राम से पुष्पराज, दिलीप, संतोष, अजय सिंह और इंद्रभान सिंह आए और चिराऊंजिया सिंह के घर में घुस गए. महिला के पति श्रीमान सिंह को देखकर उसपर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी बुजुर्ग महिला को घर से एक किलोमीटर दूर लेकर गए. यहां उसे इतना पीटी की उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही महिला का बेटा और पोता मौके पर पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की. सभी आरोपी महिला के देवर के बेटे हैं. 
  7.  
  8. पांच लोगों ने किया हमला
  9. मृतक महिला की छोटी बहू ने बताया, पांच लोगों ने मिलकर ससुरालवालों पर हमला किया. आरोपी मेडरा से आए थे. वहीं कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ताय कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. 
  10.  
  11. जादू-टोने का था शक
  12. मृतक महिला के बड़े बेटे उदयभान सिंह ने बताया, चाचा के पोते समर बहादुर सिंह की एक दिन पहले महाराष्ट्र में मौत हुई थी. 18 फरवरी को उसकी अंत्येष्टि की गई थी. चाचा के परिवार को शक था कि मां ने जादू-टोना किया, इस कारण समर की मौत हो गई. अगले दिन उन लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया. 
  13.  
  14. ग्रामीणों पहुंचे तो भागे आरोपी
  15. उदयभान सिंह ने बताया, रात करीब 8 बजे मां को कुछ लोग उठाकर ले गए. पड़ोसियों ने मुझे इसकी सूचना दी. मैं बेटे के साथ मौके पर पहुंचा, 5-6 लोग मां को लाठी-डंडों से पीट रहे थे. बचाने गए तो हमसे भी मारपीट की. इस दौरान काफी लोग आ गए. उन्हें देखकर आरोपी भाग गए. पड़ोसी सत्यवान ने बताया कि 18 फरवरी को इंद्रभान ने अपने बेटे समर की अंत्येष्टि में जादू-टोने का आरोप लगाया था. इससे पहले दोनों परिवार में कोई विवाद नहीं था.
  16. यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल की तरह होंगे रिचार्ज, तभी आएगी बिजली
  17. मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news