open pores on face: अक्सर हमें ओपन पोर्स चेहरे की आम समस्या होती रहती है. इसे दूर करने के लिए हम कई तरह की क्रीम लगाते हैं मगर कोई असर नहीं होता है. ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन फेसपैक को जरूर लगाए.
Trending Photos
open pores on face: अक्सर हमारे चेहरे की त्वचा पर छोटे छोटे पोर्स दिखाई देते है जो स्किन को सांस लेने में मदद करते हैं. कई बार इन्हीं पोर्स से पसीना और तेल निकलता है. लार्ज पोर्स की समस्या ज्यादातर उन लोगों को होती है जिनकी स्किन काफी ऑइली होती है. स्किन पोर्स को टाइट करने के लिये चेहरा धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल करते रहे. बाजार में ढेर सारे ऐसे ब्यूटी प्रोडक्टआते हैं जो स्किन पोर्स को टाइट करने में मदद करते है, लेकिन यहां हम जानेंगे की घरेलू चीज़ो से बने फेसपैक से कैसे चेहरे के पोर्स को कम कर सकते है.
सादी दही का फेसपैक
दही के अंदर लैक्टिक एसिड और प्रोबायॉटिक बैक्टीरिया होता है जो स्किन पोर्स को बंद करने में कारगार साबित होता है. आप बस चेहरे पर दही की एक पतली लेयर 10 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दे फिर बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें . हफ्ते में दो बार चेहरे पर दही लगाने से स्किन पोर्स समस्या दूर हो जाएगी.
अंडे के सफेद हिस्सा
अगर आप अंडे के सफेद हिस्सा अपनी स्किन पर लगाते है तो इससे आपकी स्किन में टाइटनेस आती है साथ ही ऑइल भी कंट्रोल होता है. नींबू में विटमिन सी पाया जाता है और इसे आप स्किन के दाग कम करने के लिए भी लगा सकते है. सबसे पहले एक एग वाइट फेंटकर इसमें एक चम्म्च नींबू डालें और मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं सूखने पर ठंडे पानी से धो दे.
खीरे का रस चेहरे पर लगाएं
खीरा नेचुरल ऐस्ट्रिजेंट का काम करता है जिससे आपके पोर्स बंद हो जाते है. खीरे का रस लगाने से आपकी स्किन भी रिफ्रेश होती है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा पर्याप्त होती है. आप इसका फैसपैक बनाकर चेहरे पर लगाए और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद धो ले.
हल्दी और गुलाब जल का फेसपैक
हल्दी और गुलाब जल चेहरे में छुपे बैक्टीरिया को मारने और खुले पोर्स को बंद करने में काफी सहायक होते है. सबसे पहले आप 1 टीस्पून हल्दी और 1 टीस्पून रोज वॉटर या दूध मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा कर छोड़ दे इसके बाद 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडी पानी से धो लें.
एप्पल साइडर वेनिगर फेसपैक बनाएं
एप्पल साइडर वेनिगर को आप स्किन टोनर के रूप में रोज चेहरे पर मसाज कर सकती है. जिससे आपकी स्किन के पोर्स छोटे होंगे और स्किन भी साफ रहेगी .इस फेसपैक को बनाने के लिए आप 1 चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर में 1 चम्मच पानी मिलाएं ,फिर इसे कॉटन की मदद से चेहरे लगाएं और कुछ समय बाद धो ले.