उज्जैन में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, मौके से करोड़ों का सोना व 18 लाख नगदी बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1241934

उज्जैन में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, मौके से करोड़ों का सोना व 18 लाख नगदी बरामद

उज्जैन में क्राइम ब्रांच द्वारा देर रात सटोरियों के घर पर छापेमार कार्रवाई की गई. मौके से पुलिस ने करोडों का सोना-चांदी व 18 लाख से ऊपर की नगदी राशि जब्त की है. 

पुलिस द्वारा जब्त किया गए सामान व आरोपी

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: शहर के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र अंतर्गत बीती रात गीता कॉलोनी के एक घर में क्राइम ब्रांच व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 6 सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके से करोड़ों का 4 किलोग्राम सोना, 1 किलोग्राम चांदी व डायमंड नैकलेस सहित 18 लाख रुपये से अधिक नगदी, आधा दर्जन कैलक्यूलेटर, 16 कीपैड फोन, 14 एंड्राइड फोन व डायरी में करोड़ों का हिसाब किताब जब्त किया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल को सस्पेंड कर दिया गया है.

देर रात 11 बजे से 1:30 बजे तक पुलिस सटोरियों के दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. एक नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित ऑफिस में और एक गीता कॉलोनी स्थित घर में, कार्रवाई के दौरान टीम ने घर में बच्चों व महिलाओं का होना भी पाया और महिलाओं व आरोपियों की मौजूदगी में ही जेवर का वजन किया. सट्टा घर के दूसरे माले से संचालित हो रहा था. 

पुलिस ने उठाया चुनावी माहौल का फायदा
आप जानकर हैरान रहेंगे की कार्रवाई से पहले पुलिस ने एक बड़ा अनोखा तरीका दबिश देने के लिए अपनाया. पुलिस चुनावी माहौल का फायदा उठाकर सिविल ड्रेस में एक राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के झंडे लेकर जनसंपर्क के इरादे से पहुंची और रवि के घर का गेट खुलवाया. कार्रवाई दौरान मुख्य आरोपी रवि मौके से फरार होने में सफल हुआ.
बता दें कि रवि का घर शहर के थाना जीवजीगंज क्षेत्र अंतर्गत गीता कॉलोनी में लीलाशाह धर्मशाला के सामने है. नानाखेड़ा क्षेत्र में रवि का आफिस है, बताया जा रहा है सट्टे का कारोबार इतना फैला है कि रोज का 7 से 10 लाख रवि का टर्नओवर है.

वहीं बात पकड़ाए सभी आरोपियों की करें तो पहला 40 वर्षीय प्रकाश पिता लालाराम श्रीवास्तव निवासी काजीपुरा चौराहा, दूसरा इंदर पमनानी पिता लक्षमण दास पमनानी उम्र 23 वर्ष निवासी गीता कॉलोनी, तीसरा यश पमनानी पिता लक्ष्मणदास पमनानी 24 वर्ष गीता कॉलोनी, चौथा यश पिता लक्ष्मणदास लखवानी, पांचवा आरोपी गुजरात के गोधरा के हरिकृष्ण नगर का निवासी है, जिसका नाम कैलाश पिता जामनदास चतवानी है. मुख्य आरोपी रवि व छटा फरार हैं. 

जानिए क्या क्या मिला मौके से
1. 29 कंगन सोने के 616ग्राम.
2. 5 नग जेंस कड़े सोने के 212 ग्राम.
3. 13 नग चैन सोने की 306ग्राम.
4. 10 बिस्कुट सोने के 100ग्राम के.
5. 1 किलो का 1 सोने का बिस्कुट.
6. टूटा हुआ सोने का बिस्कुट 280ग्राम.
7. 28 नग सोने की अंगूठी 151ग्राम.
8. 9 नग सोने के ब्रेसलैट 202ग्राम.
9. 10 नग मंगलसूत्र 162ग्राम.
10. 17 नग सोने की अंगूठी 84ग्राम.
11. 2 नग जेंट्स कंगन 47ग्राम.
12. मिक्स सोने के आभूषण 88ग्राम.
13. 35 नग चांदी के सिक्के 537ग्राम.
14. 100 का नोट एक 100 ग्राम चांदी का.
15. मिक्स चांदी जिसमें दिए, मूर्ति व अन्य आइटम शामिल 492 ग्राम.
16. 1 डायमंड नैकलेस विथ 4ईयरिंग पीस.

ये भी पढ़ेंः छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने दिखाया दम, बेटे नकुल के साथ किया रोड शो

 

LIVE TV

Trending news