Ratlam Weather: रतलाम में दोपहर के बाद मौसम में अचानक से बदलाव आया और आंधी तूफान के बाद बारिश शुरू हो गई, जिससे कई जगहों मतदान प्रक्रिया भी प्रभावित दिखी.
रतलाम में अचानक से शाम के वक्त तेज आंधी-तूफान आया, जिससे कॉलेज परिसर में लगा टेंट भी उखड़ गया, ऐसे में कर्मचारी व्यवस्थाएं जमाते नजर आए.
आंधी तूफान इतना तेज था कि कई जगहों पर लगा टेंट पूरी तरह से उखड़ गया, ऐसे में ईवीएम जमा कराने की प्रोसेस में थोड़ा खलल जरूर आ गया.
रतलाम में आंधी तूफान के बीच ही कर्मचारियों ने ईवीएम जमा कराई और आगे की प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान कुछ परेशानियां जरूर हुई.
हालांकि आंधी तूफान के बाद जैसे ही टेंट उखड़ा तो मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत ही फिर से टेंट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी, ताकि कर्मचारी परेशान न हो.
बता दें कि रतलाम लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हुई है, रतलाम में सुबह से मौसम साफ था, लेकिन दोपहर के बाद जिले के कई स्थानों पर मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई.
रतलाम लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोटिंग हुई है, रतलाम लोकसभा सीट पर 70.61 प्रतिशत वोटिंग हुई है, हालांकि यह फाइनल आंकड़ा नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़