Chhattisgarh Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में बीजेपी विधायक की बेटी भी सूरजपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं.
Trending Photos
Surajpur District: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं के परिजन भी चुनाव मैदान में थे, जहां कुछ को जीत मिली है तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह भी सूरजपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं, खास बात यह है कि मोनिका सिंह को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था, जिसके चलते उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री के बेटे के चुनाव में हराया है, मोनिका सिंह सूरजपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से चुनाव जीती हैं, जिससे उनकी राजनीति में मजबूत एंट्री मानी जा रही है.
पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के बेटे को हराया
भरतपुर सोनहत की बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के बेटे सतवंत सिंह को 3000 से अधिक वोटों से चुनाव हराया है. बता दें कि बीजेपी ने मोनिका सिंह को भाजपा ने समर्थन देने से इनकार कर दिया था, इसके बाद भी उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बड़े अंतर से चुनाव जीत ली है. हालांकि आखिरी वक्त तक मोनिका सिंह को उम्मीद थी कि बीजेपी उन्हें समर्थन दे सकती है, क्योंकि उनकी मां सीनियर विधायक और केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं, इसलिए इस बात की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन भाजपा ने उन्हें समर्थन नहीं दिया था.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP के 2 सीनियर MLA बने समधी, इंदौर से भोपाल पहुंची बारात, CM मोहन भी शामिल
राजनीति में एक्टिव हैं मोनिका सिंह
बता दें कि रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह लंबे समय से राजनीति में एक्टिव हैं, जब उनकी मां 2023 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी थी, तब प्रचार की कमान मोनिका सिंह ने ही संभाली थी, ऐसे में अब जब जिला पंचायत चुनाव की बारी आई तो वह चुनाव में उतरी और जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी वेद प्रकाश सिंह और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सतवंत सिंह दोनों को हराया है. हालांकि उनकी जीत में उनकी मां रेणुका सिंह की भी अहम भूमिका मानी जा रही है.
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में सभी की नजरें थी क्योंकि कई सीनियर नेताओं के परिजन चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसके चलते सभी की नजरे इन परिजनों पर थी, जिसमें रेणुका सिंह की बेटी ने बाजी मार ली है.
ये भी पढ़ेंः बकाया थे 59 हजार रुपये, बैठक के बीच काट दी गई BJP कार्यालय की बिजली
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!