MP Crime News: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक खबर सामने आई है, जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त का खून कर दिया. आरोपी ने दोस्त को मौत के घाट उतारने की ऐसी वजह बताई जिसे सुन पुलिस भी हैरान है. इस आदमी की 5 बीवियां है और इतना ही नहीं अलग-अलग राज्यों में 5 अन्य महिलाओं से अफेयर भी है.
Trending Photos
Bhopal News: भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति अपने ही दोस्त की बहन पर गंदी नजर डालता था. हैरानी की बात तो यो है कि आरोपी पहले से ही 5 शादियां कर चुका था और अलग-अलग राज्यों में भी 5 अन्य महिलाओं से संबंध रखता था. 5 बीवियों और 5 अफेयर के साथ आरोपी की तमन्ना अभी रूकी नहीं थी कि उसने अपने ही दोस्त की बहन पर गंदी नजर डालना शुरू कर दिया. जिसके चलते आरोपी ने अपने ही उस खास दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था.
क्या है पूरा मामला
ये मामला एमपी की राजधानी भोपाल से है जहां एक दोस्त दुश्मन बन शर्मनाक हरकत को अंजाम देता रहा. दरअसल भोपाल के एक ड्राइवर की ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है जिसे पढ़ के हर कोई हैरान हो जाएगा. करीब दो महीने से ज्यादा दिनों तक लापता युवक के हत्यारे को जब पुलिस ने खोज निकाला तो उसने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि उस युवक की हत्या उसी ने की थी और वो युवक उसका खास दोस्त भी था. आरोपी ने आगे बताया कि- मुझे उसकी बहन पसंद थी लेकिन बीच में उसका भाई अड़चन बन कर खड़ा था जिसकी वजह से मुझे उसे मौत के खाट उतारना पड़ा.
इतना ही नहीं आरोपी ने आगे बताया कि, - मैं ड्राइवरी की नौकरी करता हूं. मृतक संदीप प्रजापति मेरा दोस्त था. मुझे कम उम्र की लड़कियां बहुत पसंद हैं. मैंने पांच शादियां की थीं. फिर मुझे संदीप की मौसेरी बहन भी पसंद आ गई. मैं उससे शादी करना चाहता था. लेकिन संदीप मेरे प्यार के बीच में रोड़ा बना हुआ था. इसलिए मैंने पहले उसका अपहरण किया. फिर दो दोस्तों से संदीप की सगी बहन को फोन करवाया और 1 लाख की फिरौती मांगी. फिर हमने संदीप को मार डाला और रातापानी के जंगल में शव को फेंक दिया.
पहचान छुपाकर करता था नौकरी
अपने दोस्त की मौत करने के बाद आरोपी अपनी पहचान छुपाकर 6 राज्यों में ड्राइवरी की नौकरी करता था. उसने बताया कि रातापानी के जंगल में दोस्त का शव फेंकने के बाद उसने भोपाल छोड़ दिया और फिर वो नागपुर होता हुआ कोलकाता चला गया जिसके बाद वो असम, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए आंध्रप्रदेश पहुंचा जहां वो नकली नाम से ड्राइवरी की नौकरी करने लगा था.
पुलिस का बयान
छोला पुलिस ने मामले से जुड़ी जानकारी साक्षा करते हुए बताया कि, 03 दिसंबर 2024 को सूरज प्रजापति नाम के शख्स ने एफआईआर लिखवाई थी. उन्होंने बताया था कि उनका बेटा संदीप प्रजापति 2 दिसंबर से लापता है. 3 दिसंबर को उनकी बेटी वंदना को अवकेश नाम के युवक ने फोन कर धमकी दी थी कहा था कि तुम मेरे पेटीएम खाते पर एक लाख रुपए डाल दो तभी मैं तम्हारे भाई संदीप को छोडूंगा. अगर तुमने मोबाइल पर पैसे नहीं डाले तो मैं तुम्हारे भाई को जान से खत्म कर दूंगा. वंदना ने यह बातचीत रिकॉर्ड कर ली और अपने पिता को सुनाई, जिसके बाद वो थाने पर एफआईआर लिखवाने आए थे. सूरज ने बताया कि कॉल कर फिरौती मांगने वाला अवकेश उनके बेटे संदीप का दोस्त ही है.
थाने में दर्ज FIR के बाद पुलिस, आरोपी की तलाश करने लगी, जिसपर 30 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. इसी बीच गुमशुदा संदीप प्रजापति की लाश सिहोर जीला के देलावाडी घाटी के जंगल से बरामद की गई थी. करीब दो महीने की जद्दोजहद के बाद आरोपी अवकेश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी हैदराबाद में दूसरे नाम से ट्रक ड्राइवर की नौकरी कर रहा था.