पंचायत चुनाव में बड़ी लापरवाही, चुनाव शुरू होने से पहले ही बैलट पेपर से प्रत्याशी का नाम गायब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2654464

पंचायत चुनाव में बड़ी लापरवाही, चुनाव शुरू होने से पहले ही बैलट पेपर से प्रत्याशी का नाम गायब

chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोंडागांव जिले में एक बड़ी लापरवाही सामने आई. वार्ड में पंच पद के लिए चुनाव में एक प्रत्याशी का नाम और मतपत्र से चुनाव चिन्ह गायब था. 

 पंचायत चुनाव में बड़ी लापरवाही, चुनाव शुरू होने से पहले ही बैलट पेपर से प्रत्याशी का नाम गायब

chhattisgarh panchayat chunav-छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां कोंडागांव के फरसगांव विकासखंड के ग्राम कोटपोड़ में वार्ड क्रमांक 2 में पंच पद के लिए हुए चुनाव में एक प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह मतपत्र से गायब था. 

अधिकारी बोले राज्य चुनाव आयोग को दी गईं है. जानकारी मतदान दल को निलंबित करने की होंगी कार्यवाही.

 

बैलेट पेपर में नहीं था नाम

दरअसल, वार्ड क्रमांक 2 में पंच पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे और सभी ने चुनाव प्रचार भी किया था. लेकिन जब मतदान की प्रकिया शुरू हुई तो मतदाना और प्रत्याशी उस समय चौंक गए जब बैलेट पेपर में एक उम्मीदवार का नाम और चिन्ह ही मौजूद नहीं था. बैलेट पेपर में प्रत्याशी शैलेश माली, जिनका चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी था. लेकिन उनका नाम और प्रतीक अंकित नहीं था. इस गलती के सामने आते ही मतदाताओं और प्रत्याशियों ने विरोध जताया, जिसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने इस वार्ड में मतदान को रद्द करने का फैसला लिया गया. 

 

जांच के बाद होगी कार्रवाई

उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रांकन चार्ली ने बताया कि फरसगांव विकासखंड के ग्राम कोटपाड़ वार्ड क्रमांक 2 में पंच प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह मतपत्र पर प्रकाशित नहीं हुआ था. इस गलती के कारण इस वार्ड में दोबारा मतदान कराया जाएगा. इसके अलावा, इस चूक की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगा. 

 

दूसरे चरण में 46.83 लाख मतदाताओं ने किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 43 विकासखंडों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. इस दौरान कुल 46,83,736 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना 21 फरवरी को होगी। पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़े-'शिवाजी महाराज नहीं होते तो मैं कलीमुद्दीन होता', MP में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news