'शिवाजी महाराज नहीं होते तो मैं कलीमुद्दीन होता', MP में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2654413

'शिवाजी महाराज नहीं होते तो मैं कलीमुद्दीन होता', MP में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

mp news-इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुगलों ने देश के कई हिस्सों में आक्रमण किए और हिंदू परिवारों पर अत्याचार, लेकिन मालवा में मुगल प्रवेश नहीं कर पाए.

 'शिवाजी महाराज नहीं होते तो मैं कलीमुद्दीन होता', MP में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में शिवाजी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश का मालवा क्षेत्र शिवाजी के कारण ही मुगलों के आतंक से बचा रहा. उन्होंने कहा कि यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो उनका नाम कैलाश की जगह कलीमुद्दीन होता. 

 

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है. 

 

माल्यार्पण करने पहुंचे थे विजयवर्गीय

दरअसल, इंदौर के नेहरू स्टेडियम स्थित शिवाजी प्रतिमा स्थल पर शहर के कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग और राजनेता माल्यार्पण करने पहुंचे थे. यहां शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि मुगलों का आतंक किसी से छिपा नहीं है. मुगलों ने देश के कई हिस्सों में आक्रमण किए और हिंदू परिवारों पर कई अत्याचार किए, लेकिन मालवा और उसके आसपास के क्षेत्रों में मुगल प्रवेश भी नहीं कर पाए. 

 

कैलाश की जगह होता कलीमुद्दीन

इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो उनका नाम कैलाश की जगह कलीमुद्दीन होता. न्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र की रक्षा मराठा शासकों ने की. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका साहस और संघर्ष ही था, जिसके कारण भारत के कई हिस्सों में मुगलों की दखलंदाजी रुक पाई. विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज की वीरता और उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, और उनके आदर्शों को जीवित रखने की अपील की.

 

फिल्म 'छावा' हुई टैक्स फ्री

बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है. सीएम मोहन यादव ने खुद इसका ऐलान किया था, इस फिल्म को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर टैक्स फ्री किया गया. सीएम मोहन यादव ने कहा कि शिवाजी महाराज के सुपुत्र छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म से लोगों को अच्छी प्रेरणा मिलेगी, छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज ने भी अपने जीवन में कई ऐसे कार्य किए हैं, जिसे आत्मसात करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़े-कलयुगी मां की करतूत, प्रेमी के साथ मिलकर कराया था बेटे का खतना, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news